मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम इकलारसूलपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन चालक ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार कर फरार हो गया. घटनास्थल पर साइकिल सवार की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक मजदूर की मौत की खबर लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया. समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई है.
ग्राम इकलारसूलपुर निवासी जोगिन्द्र पुत्र हरफूल सिह (35) मजूदरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. शनिवार देर शाम साइकिल से पास के गांव खजूरी में मजदूरी मांगने गया था. जब मजदूरी नहीं मिली तो वह वापस गांव लौट रहा था. जैसे ही वह मेरठ-परीक्षितगढ मार्ग ग्राम इकलारसूलपुर मोड के समीप पंहुचा, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही साइकिल सवार मजूदर की मौत हो गई. वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोविड ब्लॉक के प्रमुख अधीक्षक निलंबित, जानें वजह
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक शादीशुदा था. उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं. उसकी मौत से पत्नी रूबी, मां सोना देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.