मेरठ. विधानसभा चुनावों में जीरो से 8 पर पहुंची राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर चार जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. चौधरी जयंत सिंह ने तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कमी रही होगी. इसके चलते वह चुनाव हारे है. इसका अध्ययन किया जा रहा है.
रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जिस तरह के परिणाम विधानसभा चुनाव में आए हैं, उन परिणामों की उम्मीद नहीं थी. हालांकि उन्होंने कहा कि गठबंधन का प्रदर्शन सुधरा है.
उन्होंने बुलंदशहर से राष्ट्रीय लोकदल की एमएलसी पद की प्रत्याशी के अचानक पाला बदलने पर कहा कि उनके द्वारा एक टीम बनाई गई है जो इस पर जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी. इन दिनों रालोद अध्यक्ष को सपा द्वारा राज्यसभा भेजे जाने के सवाल के जवाब में जयंत ने कहा कि राजनीति में सम्भावनाएं होती हैं जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे.
यह भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: आज बैठक करेंगे RLD चीफ जयंत चौधरी, बनाएंगे जीत की रणनीति
गठबंधन के कई प्रत्याशियों के पर्चा वापिस लेने या खारिज होने पर जयंत ने कहा कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए सरकार जो भी कर सकती है, वो कर रही है. गांव में जिसने उन्हें वोट दिया है, उन लोगों ने इस बार होली नहीं मनाई. हमारे कार्यकर्ता लाठी खालेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. वहीं, हाल ही में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर से मुलाकात पर RLD चीफ चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने के लिए जो भी ऐसी शक्तियां हैं, उन्हें हमें साथ लाना है.
विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप