ETV Bharat / state

RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह हुए ईटीवी भारत से रूबरू, कहा टटोल रहे जनता की नब्ज

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर चार जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

ETV BHARAT
RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:08 PM IST

मेरठ. विधानसभा चुनावों में जीरो से 8 पर पहुंची राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर चार जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. चौधरी जयंत सिंह ने तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कमी रही होगी. इसके चलते वह चुनाव हारे है. इसका अध्ययन किया जा रहा है.

RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष

रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जिस तरह के परिणाम विधानसभा चुनाव में आए हैं, उन परिणामों की उम्मीद नहीं थी. हालांकि उन्होंने कहा कि गठबंधन का प्रदर्शन सुधरा है.

उन्होंने बुलंदशहर से राष्ट्रीय लोकदल की एमएलसी पद की प्रत्याशी के अचानक पाला बदलने पर कहा कि उनके द्वारा एक टीम बनाई गई है जो इस पर जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी. इन दिनों रालोद अध्यक्ष को सपा द्वारा राज्यसभा भेजे जाने के सवाल के जवाब में जयंत ने कहा कि राजनीति में सम्भावनाएं होती हैं जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे.

यह भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: आज बैठक करेंगे RLD चीफ जयंत चौधरी, बनाएंगे जीत की रणनीति

गठबंधन के कई प्रत्याशियों के पर्चा वापिस लेने या खारिज होने पर जयंत ने कहा कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए सरकार जो भी कर सकती है, वो कर रही है. गांव में जिसने उन्हें वोट दिया है, उन लोगों ने इस बार होली नहीं मनाई. हमारे कार्यकर्ता लाठी खालेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. वहीं, हाल ही में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर से मुलाकात पर RLD चीफ चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने के लिए जो भी ऐसी शक्तियां हैं, उन्हें हमें साथ लाना है.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ. विधानसभा चुनावों में जीरो से 8 पर पहुंची राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर चार जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. चौधरी जयंत सिंह ने तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कमी रही होगी. इसके चलते वह चुनाव हारे है. इसका अध्ययन किया जा रहा है.

RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष

रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जिस तरह के परिणाम विधानसभा चुनाव में आए हैं, उन परिणामों की उम्मीद नहीं थी. हालांकि उन्होंने कहा कि गठबंधन का प्रदर्शन सुधरा है.

उन्होंने बुलंदशहर से राष्ट्रीय लोकदल की एमएलसी पद की प्रत्याशी के अचानक पाला बदलने पर कहा कि उनके द्वारा एक टीम बनाई गई है जो इस पर जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी. इन दिनों रालोद अध्यक्ष को सपा द्वारा राज्यसभा भेजे जाने के सवाल के जवाब में जयंत ने कहा कि राजनीति में सम्भावनाएं होती हैं जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे.

यह भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: आज बैठक करेंगे RLD चीफ जयंत चौधरी, बनाएंगे जीत की रणनीति

गठबंधन के कई प्रत्याशियों के पर्चा वापिस लेने या खारिज होने पर जयंत ने कहा कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए सरकार जो भी कर सकती है, वो कर रही है. गांव में जिसने उन्हें वोट दिया है, उन लोगों ने इस बार होली नहीं मनाई. हमारे कार्यकर्ता लाठी खालेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं. वहीं, हाल ही में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर से मुलाकात पर RLD चीफ चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने के लिए जो भी ऐसी शक्तियां हैं, उन्हें हमें साथ लाना है.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.