मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह (National Lok Dal National President Chaudhary Jayant Singh) शनिवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर कहा कि जहां-जहां डबल इंजन की सरकार (government of double engine) है, वहां देश में कुपोषण, गरीबी, बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं ज्यादा हैं. अगर बीजेपी ने गुजरात में विकास किया होता तो अमित शाह 20 साल पहले हुए दंगों का चुनावी सभाओं में जिक्र नहीं करते, जिससे ये साबित होता है कि केंद्र और गुजरात की सरकार ने जो वायदे जनता से किए वो वायदे पूरे नहीं किए गए.
ईटीवी भारत से बातचीत में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव हैं. वहां गठबंधन जीतेगा. खतौली में होने उप चुनाव अपने आप में बड़ा चुनाव है. पूर्व विधायक विक्रम सैनी का जिक्र करते हुए जयंत ने कहा कि जो दंगाई था, वे सत्ताधारी पार्टी में शामिल था. उसको सजा मिली है. ऐसे ऐसे लोगों को शरण देने वाली पार्टी को भी दंड मिलना ही चाहिए और जनता के साथ न्याय होना चाहिए.
जयंत ने कहा कि खतौली में एक तरफा चुनाव जीतेंग, जिसका नतीजा भी 8 तारीख को सामने होगा. उन्होंने कहा कि जो भाजपा खतौली में उनके प्रत्याशी पर सवाल सवाल उठा रही है क्या उनको नहीं पता कि उनकी पार्टी के विधायक क्यों हटाए गए? जो गलत करता है. उसे दंड जरूर मिलता है. मदन भइया 4 बार विधायक रह चुके हैं. जनता को भी उनपर पूरा भरोसा है. पब्लिक हमारा साथ देगी, भाजपा पूरी ताकत के साथ खतौली में जुटी है. लेकिन जनता हमारे साथ है.
निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये स्थानीय चुनाव हैं. इसके लिए कमेटी बना दी गई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के सकारात्मक रवैये के जज्बे की वह सराहना करते हैं. आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर के साथ आने से निश्चित ही मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को हमने जोड़ा है और उनके अंदर उर्जा है.
यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा, मरीजों की दवा बाजार में बेचने वालों पर होगी कार्रवाई