मेरठ: जिले के नौचंदी क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक दिनदहाड़े नाबालिग के घर में घुस गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 4 के रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी को सबी नाम का युवक 2 साल से परेशान कर रहा था. पीड़ित परिजनों ने लड़के की शिकायत उसके घरवालों से कई बार की. इसके बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था. जिसके बाद मोहल्लेवालों ने पीड़ित परिवार को समझाकर शांत करा दिया था. गुरुवार को किशोरी जब घर में अकेली थी तो युवक मौके का फायदा उठाकर घर में घुस आया और रेप को अंजाम दिया. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण करा के उससे तहरीर ली है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में दारोगा के बेटे ने नाबालिग के साथ किया रेप, आरोपी फरार