ETV Bharat / state

शादी के वादे से मुकरा प्रेमी तो प्रेमिका ने वीडियो बनाकर मांगा इंसाफ, बोली- शादी नहीं की तो दे दूंगी जान - मेरठ रेप केस

मेरठ में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि अब युवक शादी से इनकार कर रहा है. युवती ने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत की है.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : May 3, 2023, 8:31 AM IST

Updated : May 3, 2023, 9:18 AM IST

मेरठ: एक युवती ने लिसाड़ी गेट थाने में एक युवक के खिलाफ शिकायत की है. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक काफी समय से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और अब शादी से इनकार कर रहा है. युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. इसमें उसने चेतावनी दी है कि अगर युवक ने उससे शादी नहीं की तो वह जान दे देगी.

दरअसल, पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. एक युवती ने मंगलवार देर रात थाने जाकर एक युवक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की. युवती ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से एक युवक उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. लेकिन, अब शादी के वादे से मुकर रहा है. शिकायत लेकर देर रात थाने पहुंची युवती ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक परवेज से एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात हुई थी. इसी दौरान परवेज ने युवती को दोस्ती का ऑफर दिया. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. परवेज ने उससे वादा किया कि वह उसके साथ शादी करेगा.

युवती ने बताया कि वह अपनी मां के साथ रहती है और पिता की मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद परिवार में कोई मर्द नहीं है. युवती का आरोप है कि वह उस पर धीरे-धीरे खुद से भी ज्यादा भरोसा करने लगी और युवक उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दवाब बनाता था. युवती ने आरोप लगाया कि परवेज करीब एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता आ रहा है. युवती ने बताया कि अब वह शादी करने से मना कर रहा है.

अपनी मां के साथ थाने पहुंची युवती ने लिखित में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात को ही आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया. युवती का कहना है कि अगर युवक ने उससे शादी नहीं की तो वह जान दे देगी और उसकी मौत का जिम्मेदार परवेज होगा. युवती ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने इंसाफ की गुहार लगाई है. फिलहाल, युवक पुलिस की पकड़ से दूर है.

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि थाना पुलिस के पास एक युवती ने आकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि पूरा मामला हालांकि, उन्हें मालूम नहीं है. लेकिन, युवती के जो भी आरोप हैं, उनके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को भी शीघ्र ही गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ: एक युवती ने लिसाड़ी गेट थाने में एक युवक के खिलाफ शिकायत की है. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक काफी समय से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और अब शादी से इनकार कर रहा है. युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. इसमें उसने चेतावनी दी है कि अगर युवक ने उससे शादी नहीं की तो वह जान दे देगी.

दरअसल, पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. एक युवती ने मंगलवार देर रात थाने जाकर एक युवक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की. युवती ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से एक युवक उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. लेकिन, अब शादी के वादे से मुकर रहा है. शिकायत लेकर देर रात थाने पहुंची युवती ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक परवेज से एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात हुई थी. इसी दौरान परवेज ने युवती को दोस्ती का ऑफर दिया. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. परवेज ने उससे वादा किया कि वह उसके साथ शादी करेगा.

युवती ने बताया कि वह अपनी मां के साथ रहती है और पिता की मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद परिवार में कोई मर्द नहीं है. युवती का आरोप है कि वह उस पर धीरे-धीरे खुद से भी ज्यादा भरोसा करने लगी और युवक उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दवाब बनाता था. युवती ने आरोप लगाया कि परवेज करीब एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता आ रहा है. युवती ने बताया कि अब वह शादी करने से मना कर रहा है.

अपनी मां के साथ थाने पहुंची युवती ने लिखित में तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात को ही आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया. युवती का कहना है कि अगर युवक ने उससे शादी नहीं की तो वह जान दे देगी और उसकी मौत का जिम्मेदार परवेज होगा. युवती ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने इंसाफ की गुहार लगाई है. फिलहाल, युवक पुलिस की पकड़ से दूर है.

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि थाना पुलिस के पास एक युवती ने आकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि पूरा मामला हालांकि, उन्हें मालूम नहीं है. लेकिन, युवती के जो भी आरोप हैं, उनके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को भी शीघ्र ही गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : May 3, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.