ETV Bharat / state

मेरठ: लगातार 30 सालों से निभा रहे परंपरा, पिता ने बनाया था देश का पहला तिरंगा

यूपी के मेरठ के रमेश चंद्र 30 सालों से लगातार तिरंगा सिलते आ रहे हैं. वह लगातार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा बनाते आ रहे हैं. संसद से देश का झंडा पास होने के बाद रमेश के पिता नरकके सिंह ने पहला तिरंगा सिला था.

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:12 PM IST

30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश.

मेरठ: 15 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी कवायद में जिले के रमेश चंद्र पिछले 30 सालों से लगातार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा बनाते आ रहे हैं.

30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश.
30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश-
  • जिले के रमेश चंद्र 30 सालों से लगातार तिरंगा सिलते आ रहे हैं.
  • संसद से देश का झंडा पास होने के बाद रमेश के पिता नरकके सिंह ने पहला तिरंगा सिला था.
  • रमेश तिरंगा सिलकर इसे जगह-जगह पहुंचाते हैं.
  • रमेश चंद्र 3 फुट, 4 फुट, 2 फुट के तिरंगे सिलते हैं और इसे गांधी आश्रम तक पहुंचाते हैं.

पढ़ें:- आज के दिन ही 'तिरंगा' बना था भारत का राष्ट्रीय ध्वज, संविधान सभा ने दी थी मान्यता

रमेश चंद्र ने बताया कि इस अवस्था में जीवन यापन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, वह अपने पिता के काम को यूं ही आगे बढ़ाते रहेंगे.

मेरठ: 15 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी कवायद में जिले के रमेश चंद्र पिछले 30 सालों से लगातार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा बनाते आ रहे हैं.

30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश.
30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश-
  • जिले के रमेश चंद्र 30 सालों से लगातार तिरंगा सिलते आ रहे हैं.
  • संसद से देश का झंडा पास होने के बाद रमेश के पिता नरकके सिंह ने पहला तिरंगा सिला था.
  • रमेश तिरंगा सिलकर इसे जगह-जगह पहुंचाते हैं.
  • रमेश चंद्र 3 फुट, 4 फुट, 2 फुट के तिरंगे सिलते हैं और इसे गांधी आश्रम तक पहुंचाते हैं.

पढ़ें:- आज के दिन ही 'तिरंगा' बना था भारत का राष्ट्रीय ध्वज, संविधान सभा ने दी थी मान्यता

रमेश चंद्र ने बताया कि इस अवस्था में जीवन यापन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, वह अपने पिता के काम को यूं ही आगे बढ़ाते रहेंगे.

Intro:क्या आप जानते हैं ठीक किसने बनाया था देश का पहला तिरंगा चलिए आज आपको लेकर चलते हैं देश के पहला तिरंगा पर आने वाले रमेश चंद्र के पास आग बता दे इनके पिता नरकके जी
ने बनाया था देश का पहला तिरंगा हालांकि अब तो इस दुनिया में मौजूद नहीं है...


Body:15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्र दिवस मनाएगा जहां देश के प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराएंगे जब देश की बात आती है तो सब कुछ भूल कर पूरा देश राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तीन रंगों में रंग जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसने बनाया था देश का पहला तिरंगा...

जी हां हम बात कर रहे हैं मेरठ के रहने वाले रमेश चंद्र के पिता नरकके सिंह जी की जिन्होंने जब संसद से देश के झंडा पास हुआ था उसके बाद इन्होंने ही सबसे पहले देश का पहला झंडा यानी तिरंगा बनाया था आपको बता दें अब इनके बेटे रमेश चंद्र पिछले 20 सालों से लगातार स्वतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा बनाते हैं और जगह-जगह इन्हें पहुंचाते हैं बात अगर तिरंगे की की चाय तो रमेश चंद्र 3 फुट 4 फुट 2 फुट के तिरंगे का निर्माण करते हैं और इसे गांधी आश्रम तक पहुंचाते हैं...

यूं तो तिरंगे का महत्व बहुत है लेकिन बात अगर तिरंगा बनाने की लागत की की जाए तो रमेश चंद्र के अनुसार इस अवस्था में जीवन यापन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है...हालांकि रमेश चंद्र का यही कहना था कि वह अपने पिता के काम को यूं ही आगे बढ़ाते रहेंगे और देश का नाम रोशन करते रहेंगे....



वन टू वन विद रमेश चंद्र


पारस गोयल मेरठ
9412785769




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.