अमरोहा: जनपद में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि हिंदू व मुस्लिमों ने देश की आजादी में कुर्बानी दी. किसान आंदोलन को एक साल हो गया फिर भी देश की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी. सरकार को दवाई देनी पड़ेगी. कहा कि कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा है. कहा कि मीडिया को भी मुक्त कराएंगे. देश में जल्द ही मुक्ति अभियान चलेगा.
बता दें कि अमरोहा जनपद के जोया स्थित मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सरकार को दवाई देनी पड़ेगी.
आरोप लगाया कि नागपुर से तय होता है कि किस मंत्री के यहां किस आरएसएस वाले को रखना है. उसके खाने-पीने का इंतजाम करेंगे. किसी मंत्री की ये हिम्मत नहीं कि वो किसी को सिफारिश या फोन कर सके.
इन्होंने अपनी ही पार्टी के लोगों को बंदी बना दिया है. कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इसके बड़े उदाहरण हैं. आगे की रणनीति के सवाल पर कहा कि आगे आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि सरकार को दवाई देंगे जैसे बंगाल में दी, अहमदाबाद में दी.
किसान की तो काली दीपावली मनवा रहे हैं, गन्ने और धान के रेट नहीं बढ़े और बारिश से नुकसान हुआ. किसान परेशान हैं, नौजवान परेशान हैं. बैरिकेडिंग हटाने को लेकर कहा कि कहीं नहीं हट रही, केवल कागजों में हट रही है.
कहां कि मीडिया भी आज़ाद कराएंगे. देश में मुक्ति अभियान चलेगा. 26 नवंबर तक सरकार के पास टाइम है. अगर बात नही बनी तो और भी बड़ा आंदोलन 27 और 28 नवंबर से होगा.
कहा कि टेंट की दोबारा रिपेयरिंग करेंगे. बीजेपी सिर्फ तोड़ने की राजनीति करती है. बुजुर्ग कह गए कि एक निगाह खेत में तो दूसरी रखो दिल्ली में. कहा कि हिंदू व मुस्लिम ने देश की आजादी में कुर्बानी दी है.
यह कहते हैं जाटों का आंदोलन है. एक दूसरे को तोड़ने का काम कर रही है. आरोप लगाया कि उन्होंने लालू यादव का परिवार तोड़ा. मुलायम सिंह का परिवार तोड़ा. हरियाणा में चौटाला के परिवार को तोड़ा.
इसके पूर्व राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में किसानों का अभिवादन किया. महापंचायत मंच से इस बात के नारे लगे, 'राकेश टिकैत संघर्ष करो, देश तुम्हारे साथ है'.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी वाड्रा के एलान पर जानिए क्या कहते हैं मेरठ के किसान
भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसान महापंचायत जोया रोड स्थित जोई के मैदान में प्रस्तावित थी. हालांकि बारिश होने से पंचायत को स्थगित कर दिया गया. इसलिए यह पंचायत शनिवार को आयोजित की गई.