मेरठः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सीएए को लेकर सभा को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. सीएए और एनपीआर का विरोध कर रही कांग्रेस का असली चेहरा जनता को पहचानने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश की जनता किसी के बहकावे में न आए.
देश के हर परिवार को घर देने का किया दावा
भाजपा की सीएए को लेकर आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. ठंड के चलते रक्षा मंत्री अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देर से मंच पर पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान जहां रक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलबिधयों को बताया. वहीं आने वाले वर्षों में सरकार का लक्ष्य भी बताया. रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश के हर परिवार को उसका घर देने का काम केंद्र की भाजपा सरकार करेगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 2024 तक देश में पीने के पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी.
देश के मुसलमानों को कोई छू भी नहीं पाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएए को लेकर कहा कि जो मुसलमान भारत का नागरिक है, उसे कोई छू भी नहीं पाएगा. यदि किसी मुसलमान को शिकायत है तो वह हमारे पास आए. हम उसके साथ खड़े रहेंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम इंसानियत छोड़कर राजनीति नहीं कर सकते. हम देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. हम इंसान के बीच नफरत पैदा कर राजनीति नहीं कर सकते. कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि देश के मुसलमानों को बाहर कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोहरा बरपा रहा कहर, कड़ाके की ठंड से जीना मुहाल
विश्व स्तर पर देश हुआ मजबूत
राजनाथ सिंह ने पूरे भारत में हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करने का अधिकार किसने दिया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान विश्व में बढ़ रहा है. हम भारत में रहने वालों को ही नहीं विश्व की धरा पर रहने वालों को भी अपने परिवर का हिस्सा मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं पूरे विश्व को हम आर्य बनाना चाहते हैं. यह संदेश भी भारत की धरती से ही गया है. भारत में धार्मिक उत्पीड़न का सवाल ही पैदा नहीं होता.
गन्ना भुगतान का आश्वासन
रक्षा मंत्री ने यूपी के गन्ना किसानों के लिए कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की भाजपा सरकार उनकी एक-एक पाई का भुगतान चीनी मिलों से कराएगी. उनकी पसीने की कमाई को जाया नहीं होने दिया जाएगा. किसानों को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान को उसकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना लाभ मिलना ही चाहिए.