मेरठ: जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार की शाम बदले मौसम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक हुई बारिश की बौछार ने लोगों के लिये मुसीबत खड़ी कर दी.
अचानक बदला मौसम-
- जिले में अचानक गरज के साथ बारिश होने लगी.
- कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई.
- देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही.
- बदले मौसम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
- मौसम विभाग ने दो दिन बारिश का अनुमान जारी किया था.
ये भी पढ़ें: मेरठ: धान की पराली से मशरूम उत्पादन, प्रदूषण पर लगेगी रोक किसानों को मिलेगा लाभ
बारिश की वजह से जहां धुंध कम होने की संभावना है वहीं ठंडी हवा चलने से ठंड का अहसास भी बढ़ गया है. माना जा रहा है कि बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से अगले 24 घंटे में ठंड में इजाफा होगा.