मेरठ : लोकसभा चुनाव करीब है, महागठबंधन भी लगभग तैयार हो चुका है, ऐसे में राजनीति भी पूरी तरीके से सक्रिय हो चुकी है. जिसको लेकर मेरठ में महागठबंधन के तमाम चेहरे सपा-बसपा और रालोद ने प्रेस वार्ता की और कहा कि महागठबंधन का जो भी उम्मीदवार होगा समस्त कार्यकर्ता उसके साथ हैं. साथ ही महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद तीनों मिलकर भाजपा को कड़ी टक्कर देने का मूड बना चुके हैं. जिसको लेकर मेरठ में तीनों बड़ी पार्टियों के नेताओं ने प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता में महागठबंधन को लेकर मेरठ से लोकसभा प्रभारी घोषित किए गए हाजी याकूब कुरैशी को लेकर सवाल किए गए तो उनका कहना था की पार्टी के शीर्ष नेताओं में से जिसको भी लोकसभा टिकट मिलेगा पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उसके साथ हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कुछ समय पहले लोकसभा प्रभारी हाजी याकूब कुरैशी को लेकर कुछ नेताओं ने विरोध किया था, जिसमें पूर्व मेयर और सांसद हाजी शाहिद अखलाक भी शामिल थे. यही नहीं सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने भी इसका विरोध किया था.
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार ने आम लोगों के साथ खिलवाड़ किया है. सरकार ने शिक्षा, रोजगार, आंगनबाड़ियों, आशा वर्करों, किसानों के मुद्दों से लोगों को गुमराह किया है. हालांकि जब गठबंधन के नेताओं से सवाल किया गया कि बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए हैं, इसका हिसाब क्यों दागा जा रहा है तो उनका कहना था कि हम आर्मी से कोई हिसाब नहीं मांग रहे. हम आर्मी का सम्मान करते हैं. हम सिर्फ अमित शाह से हिसाब मांग रहे हैं.
इसके साथ उन्होंने भाजपा पर हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के नेता तो खुद आपस में लड़ रहे हैं. दरअसल भाजपा सांसद के अपनी ही पार्टी के विधायक को जूता मारने को लेकर निशाना साधा गया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)