मेरठ: होटलों और लाॅज का नेशनल डाटाबेस तैयार कर रहे पर्यटन विभाग ने होटलों के लिए एक और योजना तैयार की है. पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले होटलों, लाॅज आदि को साथी योजना के तहत प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. यह जानकारी जिलाधिकारी के. बालाजी ने देते हुए बताया कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सिस्टम फॉर एसेसमेंट, अवेयरनेस एंड ट्रेनिंग फाॅर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (साथी) स्कीम के तहत यह कार्य कराया जा रहा है.
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि होटल उद्योग को प्रोत्साहन और उनकी विश्वसनीयता बढ़ाने के साथ ही पर्यटन मंत्रालय पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर देशभर के होटल, लाॅज आदि का डाटाबेस तैयार करा रहा है. साथी योजना के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होटलों, लाॅज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे आदि को कोविड-19 से सुरक्षा, बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के मानकों का अनुपालन करने की प्रतिबद्धता के साथ साथी प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है. इससे आवासीय इकाईयों को बढ़ावा तो मिलेगा ही पर्यटकों को उन्हें खोजने में भी मदद मिलेगी.
देश विदेश में होगा प्रचार
जिलाधिकारी के. बालाजी के अनुसार भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश की ऐसी इकाईयां जिनके पास साथी प्रमाण पत्र होगा. उनका प्रचार देश विदेश में पोर्टल के माध्यम से पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. पोर्टल के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि ये रजिस्टर्ड इकाईयां कोविड-19 से सुरक्षा, बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के मानकों का अनुपालन कर रही हैं. ऐसा होने से आने वाले पर्यटकों का विश्वास और बढ़ेगा.
अभी रजिस्ट्रेशन का मौका
जिलाधिकारी के.बालाजी ने बताया कि जिन होटलों, लाॅज धर्मशालाओं ने अभी तक प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है, या आवेदन नहीं किया है, उन्हें विभाग की ओर से पंजीकरण का मौका दिया गया है. इस संबध में पर्यटन निदेशालय, लखनऊ के नोडल अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर 9616603455 पर जानकारी ली जा सकती है.