ETV Bharat / state

मेरठ: रामायण प्रसंग से जुड़े 11 डाक टिकट जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए गए हैं. इन डाक टिकटों की कीमत 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक है. वहीं लोगों में इन डाक टिकटों की खरीद को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

11 postage stamps related to ramayan events
डाकघर पहुंचे रामायण प्रसंग के डाक टिकट.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:19 PM IST

मेरठ: समूचा हिंदुस्तान आजकल राममय है. हर तरफ राम नाम की धुन है. वहीं डाकघरों में भी आजकल राम नाम की छटा बस देखते ही बनती है. जिले में डाक विभाग ने रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए हैं. सीता स्वयंवर से लेकर रावण वध तक का जिक्र भी इन डाक टिकटों में किया गया है. रामायण प्रसंग से जुड़े हुए इन डाक टिकटों की खरीद में लोग खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

डाकघर पहुंचे रामायण प्रसंग के डाक टिकट.

डाक विभाग ने रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए हैं. इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, रावण वध, शबरी प्रसंग, भरत मिलाप, संजीवनी बूटी, सुंदरकांड का प्रसंग और राम दरबार के प्रसंग का जिक्र किया गया है. डाक विभाग के अधिकारी इन डाक टिकटों को लेकर खासा उत्साहित हैं. इन डाक टिकटों की कीमत 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक है. वहीं 11 डाक टिकटों का ये समूह 65 रुपये में एक साथ खरीदा जा सकता है.

डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी डिपार्टमेंट में रामायण प्रसंग से जुड़े डाक टिकटों का जारी होने का यह क्रम सिर्फ यहीं नहीं थम रहा, बल्कि प्रधानमंत्री ने भी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर मॉडल का डाक टिकट जारी किया है. विभाग के अधिकारी इसे लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस शख्स पर ऐसा था राम मंदिर का जुनून, 10 लाख बार किया श्रीराम नाम का जाप

राम नाम के इन डाक टिकटों को खरीदने के लिए लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग इन डाक टिकटों को ले जाकर अपने घर में सजा रहे हैं. साथ ही डाक विभाग भी लोगों से आग्रह कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रामायण प्रसंग से जुड़े हुए इन डाक टिकटों को घर ले जाएं और घर वालों को एक अनमोल तोहफा दें.

मेरठ: समूचा हिंदुस्तान आजकल राममय है. हर तरफ राम नाम की धुन है. वहीं डाकघरों में भी आजकल राम नाम की छटा बस देखते ही बनती है. जिले में डाक विभाग ने रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए हैं. सीता स्वयंवर से लेकर रावण वध तक का जिक्र भी इन डाक टिकटों में किया गया है. रामायण प्रसंग से जुड़े हुए इन डाक टिकटों की खरीद में लोग खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

डाकघर पहुंचे रामायण प्रसंग के डाक टिकट.

डाक विभाग ने रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए हैं. इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, रावण वध, शबरी प्रसंग, भरत मिलाप, संजीवनी बूटी, सुंदरकांड का प्रसंग और राम दरबार के प्रसंग का जिक्र किया गया है. डाक विभाग के अधिकारी इन डाक टिकटों को लेकर खासा उत्साहित हैं. इन डाक टिकटों की कीमत 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक है. वहीं 11 डाक टिकटों का ये समूह 65 रुपये में एक साथ खरीदा जा सकता है.

डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी डिपार्टमेंट में रामायण प्रसंग से जुड़े डाक टिकटों का जारी होने का यह क्रम सिर्फ यहीं नहीं थम रहा, बल्कि प्रधानमंत्री ने भी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर मॉडल का डाक टिकट जारी किया है. विभाग के अधिकारी इसे लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस शख्स पर ऐसा था राम मंदिर का जुनून, 10 लाख बार किया श्रीराम नाम का जाप

राम नाम के इन डाक टिकटों को खरीदने के लिए लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग इन डाक टिकटों को ले जाकर अपने घर में सजा रहे हैं. साथ ही डाक विभाग भी लोगों से आग्रह कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रामायण प्रसंग से जुड़े हुए इन डाक टिकटों को घर ले जाएं और घर वालों को एक अनमोल तोहफा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.