मेरठ: जनपद में पोस्टल डिपार्टमेंट अब नई शुरुआत यहां करने जा रहा है. जी हां लोगों को अब अपने किसी भी समान की पैकिंग करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डाक विभाग खुद ही ग्राहकों के पार्सल की पैकिंग डाकघर में करेगा. इसके लिए स्पोर्ट्स आईटम को लेकर डाक विभाग मेरठ के उधमियों से संपर्क साधा है. उन्हें खुद से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.
डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक अनुराग निखारे ने बताया कि अब मेरठ में भी पार्सल पैकिंग सेवा डाक विभाग देने जा रहा है. इसके मद्देनजर मेरठ कैंट समेत कई डाकघर तैयार हैं. उन्होंने बताया कि मेरठ के अलावा और भी कई जनपद उनके क्षेत्र में आते हैं तो ऐसे में उन सभी स्थानों पर पोस्टल डिपार्टमेंट अब अपने उपभोक्ताओं के लिए पैकिंग की सुविधा भी देगा. इससे ग्राहकों का खर्च कम होगा. साथ ही तय समय पर आपका पार्सल भी पहुंच जाएगा. जबकि पैकिंग व्यवस्था के लिए भी इधर-उधर परेशान होने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- नगर निगम से गायब हुए कैमरे, सीसीटीवी से की जा रही थी कर्मचारियों निगरानी
वहीं, अनुराग निखारे ने आगे कहा कि मेरठ में खेल प्रोडक्ट बहुत अधिक मात्रा में तैयार होते हैं. ऐसे में इंडस्ट्रीज में जाकर सम्पर्क किया जा रहा है ताकि वे लोग भी अपने सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने और पैकिंग के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट से जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि निश्चित ही ये नई शुरुआत हर वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए काफी फयदेमंद साबित होने वाली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप