ETV Bharat / state

मेरठ में भटटी पर गलाई जा रही थी रबड़, प्रदूषण विभाग की टीम ने मारा छापा

मेरठ में रात के अंधेरे में खेत में भटटी जलाकर रबड़ गलाई जा रही थी. सूचना मिलने पर प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान वहां मौजूद आरोपी फरार हो गए.

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:41 PM IST

pollution department team
खेत में चल रही भट्टी को तोड़ती प्रदूषण बोर्ड की टीम

मेरठ: जिले के उद्योगपुरम में अवैध रूप से रबड़ गलाने का मामला सामने आया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने रात में चेकिंग के दौरान एक खेत में छापेमारी की, जहां भट्टी पर रबड़ गलाया जा रहा था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को देखकर मौके पर रबड़ गला रहे लोग फरार हो गए. टीम ने यहां मौजूद भट्टी को तोड़ दिया. पुलिस ने मौके पर से एक बाइक भी बरामद की है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अपने कब्जे में ले​ लिया है. कुछ दस्तावेज मौके से बरामद हुए, जिसके आधार पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स में रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. देर रात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता एसपी सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान उद्योगपुरम में एक स्थान पर टीम को काला धुआं निकलता दिखाई दिया. टीम ने मौके पर जाकर देखा तो एक खेत में भट्टी लगाकर कढ़ाई में रबड़ को गलाया जा रहा था. टीम को देखकर मौके पर मौजूद लोग भाग निकले. अवर अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि मौके पर एक बाइक, एक आधार कार्ड और डायरी मिली है. आधार कार्ड पर जगवीर सिंह निवासी ब्रहमपुरी का पता लिखा है. मौके पर भट्टी में लगी आग को बुझा दिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है.

घर में चल ही थी भटटी, कार्रवाई का किया विरोध
शुक्रवार को दिन में सुरुरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में राजकुमार पुत्र मामचंद घर पर ही भट्टी लगाकर मावा निकाला जा रहा था. प्रदूषण विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई की, जिसका महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिसके बाद वह शांत हो गई. टीम ने यहां सील की कार्रवाई की और जुर्माने के लिए रिपोर्ट बनाकर लखनऊ भेज दी. निरीक्षण के दौरान शहर में कई स्थानों पर कूड़ा जलता मिला. इसकी भी रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को भेजी दी गई.

मेरठ: जिले के उद्योगपुरम में अवैध रूप से रबड़ गलाने का मामला सामने आया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने रात में चेकिंग के दौरान एक खेत में छापेमारी की, जहां भट्टी पर रबड़ गलाया जा रहा था. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को देखकर मौके पर रबड़ गला रहे लोग फरार हो गए. टीम ने यहां मौजूद भट्टी को तोड़ दिया. पुलिस ने मौके पर से एक बाइक भी बरामद की है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अपने कब्जे में ले​ लिया है. कुछ दस्तावेज मौके से बरामद हुए, जिसके आधार पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स में रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. देर रात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता एसपी सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान उद्योगपुरम में एक स्थान पर टीम को काला धुआं निकलता दिखाई दिया. टीम ने मौके पर जाकर देखा तो एक खेत में भट्टी लगाकर कढ़ाई में रबड़ को गलाया जा रहा था. टीम को देखकर मौके पर मौजूद लोग भाग निकले. अवर अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि मौके पर एक बाइक, एक आधार कार्ड और डायरी मिली है. आधार कार्ड पर जगवीर सिंह निवासी ब्रहमपुरी का पता लिखा है. मौके पर भट्टी में लगी आग को बुझा दिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है.

घर में चल ही थी भटटी, कार्रवाई का किया विरोध
शुक्रवार को दिन में सुरुरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में राजकुमार पुत्र मामचंद घर पर ही भट्टी लगाकर मावा निकाला जा रहा था. प्रदूषण विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई की, जिसका महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिसके बाद वह शांत हो गई. टीम ने यहां सील की कार्रवाई की और जुर्माने के लिए रिपोर्ट बनाकर लखनऊ भेज दी. निरीक्षण के दौरान शहर में कई स्थानों पर कूड़ा जलता मिला. इसकी भी रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को भेजी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.