ETV Bharat / state

मेरठ: इकबाल कबाड़ी के गोदाम पर पुलिस का छापा, मचा हड़कंप - meerut latest news

मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर एएसपी कैंट ईरज राजा ने सदर थाना पुलिस और एफएसएल इंचार्ज अरविंद यादव के साथ सोतीगंज इलाके में इकबाल कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी की. एएसपी के साथ छापेमारी में एफएसएल की टीम, थाना सदर बाजार और कैंट पुलिस भी मौजूद रही.

कबाड़ी गोदाम के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी.
कबाड़ी गोदाम के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 2:10 PM IST

मेरठ: जिले की पुलिस ने बीती रात सोतीगंज कबाड़ी बाजार में इकबाल कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी की इस कार्रवाई से कबाड़ी वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से चोरी की लग्जरी गाड़ियों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स बरामद कर कबाड़ी वाले इकबाल को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि सोतीगंज क्षेत्र में पुराने पार्ट्स बेचने की आड़ में चोरी हुई गाड़ियों का कटान किया जाता है. जिसके चलते मेरठ का सोतीगंज चोरी की गाड़ियों के लिए एशिया की सबसे बड़ी मंडी बन चुका है. पुलिस गोदाम को सील कर इकबाल कबाड़ी से पूछताछ कर रही है.

लग्जरी गाड़ियों की चोरी होने पर की गई कार्रवाई

शुक्रवार देर रात एएसपी कैंट और एफएसएल ईंचार्ज ने सबसे बड़े कारोबारी इकबाल कबाड़ी के गोदाम और अन्य दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान न सिर्फ कारोबार से सबन्धित रजिस्टर चेक किए गए, बल्कि मौके पर खड़ी गाड़ियों और इंजनों समेत सभी स्पेयर्स की जानकारी मांगी गई. इस दौरान इकबाल कबाड़ी के गोदाम में पुलिस को 50 से अधिक इंजन मिले, जिनको एफएसएल टीम ने चेक किया. जल्द ही इन वाहनों के चैसिस नंबर की रिपोर्ट एफएसएल टीम एएसपी को सौंपेगी. जिससे ऐसे अवैध कटान करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की जा सके.

कबाड़ी गोदाम
कबाड़ी गोदाम

मौके पर एएसपी ने गोदाम में रखे इंजनों के कागजात भी चेक किए. मौके से पुलिस ने इकबाल कबाड़ी को हिरासत में ले लिया. हालांकि उसके बेटे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. एएसपी ने बताया कि सोतीगंज में इकबाल के यहां बाहर से चोरी होकर आई लग्जरी अवैध कटान किये जाने की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि इकबाल कबाड़ी पकड़े गए इंजनों के कागजात दिखा पाता है तो सही, नहीं तो इकबाल कबाड़ी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कबाड़ी के गोदाम पर पुलिस का छापा

सोतीगंज कबाड़ी बाजार में पुलिस छापेमारी की यह पहली कार्रवाई नहीं है, इससे पहले भी कई बार कबाड़ियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर जेल भेजे जा चुके हैं. बावजूद इसके चोरी की गाड़ियों का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों से चोरी होकर आई लग्जरी गाड़ियों को मिनटों में पार्ट्स बना दिया जाता है.


-ईरज राजा, एएसपी कैंट

कबाड़ी गोदाम के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी.
कबाड़ी गोदाम के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी.

मेरठ: जिले की पुलिस ने बीती रात सोतीगंज कबाड़ी बाजार में इकबाल कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी की इस कार्रवाई से कबाड़ी वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से चोरी की लग्जरी गाड़ियों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स बरामद कर कबाड़ी वाले इकबाल को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि सोतीगंज क्षेत्र में पुराने पार्ट्स बेचने की आड़ में चोरी हुई गाड़ियों का कटान किया जाता है. जिसके चलते मेरठ का सोतीगंज चोरी की गाड़ियों के लिए एशिया की सबसे बड़ी मंडी बन चुका है. पुलिस गोदाम को सील कर इकबाल कबाड़ी से पूछताछ कर रही है.

लग्जरी गाड़ियों की चोरी होने पर की गई कार्रवाई

शुक्रवार देर रात एएसपी कैंट और एफएसएल ईंचार्ज ने सबसे बड़े कारोबारी इकबाल कबाड़ी के गोदाम और अन्य दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान न सिर्फ कारोबार से सबन्धित रजिस्टर चेक किए गए, बल्कि मौके पर खड़ी गाड़ियों और इंजनों समेत सभी स्पेयर्स की जानकारी मांगी गई. इस दौरान इकबाल कबाड़ी के गोदाम में पुलिस को 50 से अधिक इंजन मिले, जिनको एफएसएल टीम ने चेक किया. जल्द ही इन वाहनों के चैसिस नंबर की रिपोर्ट एफएसएल टीम एएसपी को सौंपेगी. जिससे ऐसे अवैध कटान करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की जा सके.

कबाड़ी गोदाम
कबाड़ी गोदाम

मौके पर एएसपी ने गोदाम में रखे इंजनों के कागजात भी चेक किए. मौके से पुलिस ने इकबाल कबाड़ी को हिरासत में ले लिया. हालांकि उसके बेटे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. एएसपी ने बताया कि सोतीगंज में इकबाल के यहां बाहर से चोरी होकर आई लग्जरी अवैध कटान किये जाने की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि इकबाल कबाड़ी पकड़े गए इंजनों के कागजात दिखा पाता है तो सही, नहीं तो इकबाल कबाड़ी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कबाड़ी के गोदाम पर पुलिस का छापा

सोतीगंज कबाड़ी बाजार में पुलिस छापेमारी की यह पहली कार्रवाई नहीं है, इससे पहले भी कई बार कबाड़ियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर जेल भेजे जा चुके हैं. बावजूद इसके चोरी की गाड़ियों का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों से चोरी होकर आई लग्जरी गाड़ियों को मिनटों में पार्ट्स बना दिया जाता है.


-ईरज राजा, एएसपी कैंट

कबाड़ी गोदाम के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी.
कबाड़ी गोदाम के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.