ETV Bharat / state

हरियाणा मार्का की शराब बरामद, प्रधान प्रत्याशी समेत 5 गिरफ्तार - meerut police cought liquor

मेरठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुनाव में सप्लाई करने के लिए लाई गई शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार ये शराब हरियाणा से तस्करी कर मेरठ लाई जा रही थी. इस संबंध में पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

मेरठ में शराब तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार.
मेरठ में शराब तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:47 AM IST

मेरठ: पंचायत चुनाव में प्रत्याशी शराब का प्रलोभन देकर वोटरों के वोट हासिल करने की जुगत में लगे हैं. भावनपुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुनाव में सप्लाई करने के लिए लाई गई शराब बरामद की है. पुलिस ने दो कारों से हरियाणा मार्का की 147 बोतल, 582 पव्वे और 36 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार यह शराब हरियाणा से तस्करी कर मेरठ लाई जा रही थी. इस संबंध में पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-जेसीबी से खोदकर निकाली गई 10 करोड़ की अवैध शराब

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि पुलिस ने देर रात काली नदी पर ईदगाह के निकट दो कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गाड़ियों की तलाशी लेने पर हरियाणा मार्का की 147 बोतल, 582 पव्वे और 36 पेटी शराब बरामद की है. पकड़े गए लोगों ने अपना नाम प्रवीण उर्फ पिंटू निवासी मुरलीपुर, संजू, नीरज, कुंवरपाल और नीरज हसनपुर गांव का निवासी बताया है. आरोपियों का एक साथी मनीष उर्फ मीनू मौके से भाग निकला. इंस्पेक्टर भावनपुर ने बताया कि कुंवरपाल छोटा हसनपुर से प्रधान पद का चुनाव लड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में बांटने के लिए जा रही अवैध शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार

हरियाणा से तस्करी कर मेरठ लाई जा रही थी शराब
पुलिस का दावा है कि कुंवरपाल ने ही चुनाव के दौरान वोटरों को बांटने के लिए यह शराब मंगाई थी. गाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को एक किलो चरस, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. पुलिस आरोपियों के फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

मेरठ: पंचायत चुनाव में प्रत्याशी शराब का प्रलोभन देकर वोटरों के वोट हासिल करने की जुगत में लगे हैं. भावनपुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुनाव में सप्लाई करने के लिए लाई गई शराब बरामद की है. पुलिस ने दो कारों से हरियाणा मार्का की 147 बोतल, 582 पव्वे और 36 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार यह शराब हरियाणा से तस्करी कर मेरठ लाई जा रही थी. इस संबंध में पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-जेसीबी से खोदकर निकाली गई 10 करोड़ की अवैध शराब

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि पुलिस ने देर रात काली नदी पर ईदगाह के निकट दो कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गाड़ियों की तलाशी लेने पर हरियाणा मार्का की 147 बोतल, 582 पव्वे और 36 पेटी शराब बरामद की है. पकड़े गए लोगों ने अपना नाम प्रवीण उर्फ पिंटू निवासी मुरलीपुर, संजू, नीरज, कुंवरपाल और नीरज हसनपुर गांव का निवासी बताया है. आरोपियों का एक साथी मनीष उर्फ मीनू मौके से भाग निकला. इंस्पेक्टर भावनपुर ने बताया कि कुंवरपाल छोटा हसनपुर से प्रधान पद का चुनाव लड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में बांटने के लिए जा रही अवैध शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार

हरियाणा से तस्करी कर मेरठ लाई जा रही थी शराब
पुलिस का दावा है कि कुंवरपाल ने ही चुनाव के दौरान वोटरों को बांटने के लिए यह शराब मंगाई थी. गाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को एक किलो चरस, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. पुलिस आरोपियों के फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.