मेरठ: पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है जिसके चलते पुलिस लगातार बदमाशों का सफाया कर रही है. इसी के चलते देर रात मेरठ पुलिस हसनपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमास बदमाश घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया.
- पुलिस को देख बदमाश तेजी से बाइक को दूसरे रास्ते की ओर जाने लगा.
- अचानक बाइक फिसलने की वजह से बदमाश गिर गया.
- लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश पर करीब 20 फायर किए, जिसमें बदमाश घायल हो गया.
- घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया और अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि इस बदमाश पर 25 हजार का इनाम था जिसपर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.