ETV Bharat / state

पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, गैंग का मुखिया निकला होमगार्ड

मेरठ जिले की नौचंदी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों में एक होमगार्ड भी है. लुटेरों ने जिले में हुई आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस इन लुटेरों से और जानकारी इकट्ठा कर रही है.

पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:04 PM IST

मेरठ : जिले के नौचंदी थाना पुलिस ने लुटेरों के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने टीपी नगर थाने में तैनात एक होमगार्ड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के इस गिरोह ने पिछले दिनों जिले में हुईं लूट की आधा दर्जन वारदातों में अपना हाथ बताया है. पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश में जुटी है.

लूट गिरोह का पर्दाफाश

दरअसल, शनिवार की रात दो युवकों ने विक्टोरिया पार्क पर नीरू सोनकर नाम के फल ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए स्कूटी लूट ली थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फूलबाग कॉलोनी निवासी संजय राघव उर्फ गुड्डू और तक्षशिला कॉलोनी के रहने वाले उसके साथी लव ठाकुर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि संजय राघव होमगार्ड है और फिलहाल टीपी नगर थाने में तैनात है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना जांच के लिए ट्रूनैट मशीन का भी उपयोग किया जाए: मुख्यमंत्री

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लव ठाकुर के खिलाफ हत्या, लूट और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं. संजय और लव एक अन्य युवक के साथ मिलकर लूट की लगभग आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों बदमाशों के पास से लूट की स्कूटी और सोने की एक चेन बरामद हुई है. पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश में जुटी है.

मेरठ : जिले के नौचंदी थाना पुलिस ने लुटेरों के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने टीपी नगर थाने में तैनात एक होमगार्ड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के इस गिरोह ने पिछले दिनों जिले में हुईं लूट की आधा दर्जन वारदातों में अपना हाथ बताया है. पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश में जुटी है.

लूट गिरोह का पर्दाफाश

दरअसल, शनिवार की रात दो युवकों ने विक्टोरिया पार्क पर नीरू सोनकर नाम के फल ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए स्कूटी लूट ली थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फूलबाग कॉलोनी निवासी संजय राघव उर्फ गुड्डू और तक्षशिला कॉलोनी के रहने वाले उसके साथी लव ठाकुर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि संजय राघव होमगार्ड है और फिलहाल टीपी नगर थाने में तैनात है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना जांच के लिए ट्रूनैट मशीन का भी उपयोग किया जाए: मुख्यमंत्री

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लव ठाकुर के खिलाफ हत्या, लूट और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं. संजय और लव एक अन्य युवक के साथ मिलकर लूट की लगभग आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों बदमाशों के पास से लूट की स्कूटी और सोने की एक चेन बरामद हुई है. पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.