मेरठः जिले के सरधना थाना क्षेत्र में एटीएम लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. गश्त कर रही पुलिस को सूचना मिली की एटीएम को कुछ बदमाश उखाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया.
एटीएम चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
- जिले में एटीएम काटने का मामला सामने आया है.
- देर रात गश्त करती पुलिस को सूचना मिली की कुछ चोर एटीएम काट रहे हैं.
- सरधाना थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने इस घटना में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
- आरोपियों के पास से एटीएम काटने का सामान भी बरामद किया गया.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि चारों आरोपी मेरठ, बागपत, करनाल और आगरा जैसी जगहों पर एटीएम चोरी करने का काम कर चुके हैं. एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि इन चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिक्वेस्ट की जाएगी कि इनकी रिमांड बढ़ा दी जाए, जिससे अन्य घटनाओं का खुलासा किया जा सके.
पढे़ें- मेरठ में सरेंडर करने SSP ऑफिस पहुंचा इनामी, कहा- साहब मुझे जेल भेज दो