मेरठ: शुक्रवार को मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र पुलिस ने गैंगस्टर मामले में फरार चल रही लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर सनी काकरान की मां को गिरफ्तार (Police arrested Lawrence Bishnoi gang shooter's in Meerut) कर लिया. बताया गया कि महिला को पावली खुर्द गांव से गिरफ्तार किया गया है.
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रही महिला को आज गुरुवार को पावली खुर्द गांव से गिरफ्तार कर लिया. गैंगस्टर की मां की तलाश में पुलिस काफी समय से काम कर रही थी. आरोपी महिला गैंगस्टर सनी काकरान की मां है. गैंगस्टर काफी समय से जेल में बंद है.वही थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि खिर्वा रोड स्थित पावली खुर्द गांव निवासी सनी काकरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर है.
गैंगस्टर सनी काकरान ने अपने भाई, मां व अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीन के विवाद में अपने ही गांव के पराग पुत्र निरंकार की लगभग डेढ़ साल पूर्व में घर में घुसकर गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं गैंगस्टर सनी व उसके साथियों ने हरियाणा में सरेंडर कर दिया था.
कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत कर दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही गैंगस्टर की मां उषा पत्नी नागेंद्र काफी समय से फरार चल रही थी. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची. वहां पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. थाना कंकड़खेड़ा प्रभारी देवेश कुमार का कहना है कि महिला उषा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी में माफिया-अपराधियों के हौसले पस्त करने वाले आईपीएस प्रशांत कुमार बने DG