मेरठ: पुलिस ने मेरठ हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए अनीस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. अनीस पर पुलिस के ऊपर गोली चलाने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अनीस पर 20 हजार का इनाम रखा था. बता दें कि हिंसा मामले में सीसीटीवी फुटेज में अनीस की तस्वीर कैद हो गई थी. वहीं सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने अनीस को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि 87 में दंगे के दौरान अनीस के भाई की मौत हो गई थी. इसी का बदला लेने के लिए अनीस ने पुलिस पर फायरिंग की थी. फिलहाल थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजकर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-
मेरठ: टोल टैक्स और लूटपाट के विरोध में व्यापारियों ने खोला मोर्चा
मेरठ हिंसा मामले में गिरफ्तारी
- मेरठ हिंसा मामले में पुलिस ने अनीस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- अनीस पर पुलिस के ऊपर गोली चलाने का आरोप लगा है.
- पुलिस के मुताबिक, अनीस पर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था.
- सोशल मीडिया में अनीस का फोटो वायरल होने पर पुलिस ने गिरफ्तारी की.
- 87 के दंगे में अनीस के भाई की मौत हो गई थी.
- अपने भाई का बदला लेने के लिए अनीस ने पुलिस पर फायरिंग की.