मेरठः प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजना के तहत ओबीसी एवं अन्य छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा देने के उद्देश्य से 26 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 11 सिंतबर को होगी. पात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से संचालित की जा रही है. चयनित छात्रों को कक्षा 9-10 में अध्ययन के लिए 75,000 हजार रुपये तथा कक्षा 11-12 में अध्ययन के लिए 1,25000 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी.
आवेदन ऑनलाइन होंगे. इसके लिए वेबसाइट http://yet.nta.ac.in पर निर्धारित प्रारूप को भरकर 26 अगस्त तक जमा करना होगा. 31 अगस्त तक फार्म में सुधार किया जा सकता है. इसके लिए परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी. OBC, Economically Backward Class(EBC) and De-Notified, Nomadic & Semi-Nomadic Tribes(DNT) छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे. अभिभावकों की आय दो लाख पचास हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही आवेदन करने के लिए छात्र के पास मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र व जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप