मेरठः जिले में पिटबुल कुत्ते ने 8 वर्षीय बच्चे पर जानलेवा हमला कर उसे बेरहमी से नोचा. इस दौरान ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने कुत्ते की घेराबंदी कर पकड़ लिया. वहीं, बच्चे का इलाज जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस कुत्ते के मालिक की तलाश में जुट गई है.
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में एक पिटबुल कुत्ते ने 8 साल के मासूम पर अचानक हमला बोल दिया. कुत्ते ने बच्चे को कई जगह से काटकर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी खबर लगी वे मौके पर पहुंच गए. कुत्ते को पकड़ लिया गया. वहीं, परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में उपचार के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने लहूलुहान बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया. वहां से उपचार कराकर परिजन लौटे.
वहीं, ग्रामीणों ने कुत्ते को पकड़कर ट्यूबवेल में रखा है. ग्रामीणों का आरोप है कि वह थाने से लेकर चौकी तक चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें टरका दे रही है. इस मामले को लेकर वे नगर निगम , नगर पालिका समेत कई जगह गुहार लगा चुके हैं.
वहीं, इस बारे में सीओ किठौर रुपाली रॉय का कहना है कि संबंधित विभाग को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर कुत्ता आया कहां से. कुत्ते के गले में पट्टा पड़ा हुआ है. जांच की जा रही है.