मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र में एक शख्स ने मंगलवार सुबह ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सरधना निवासी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, शख्स पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दौड़ता हुआ ट्रेन के सामने कूदा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे एक शख्स सिवाया रेलवे फाटक के आसपास घूम रहा था. इसी दौरान ट्रेन आती देखकर वह दौड़ता हुआ ट्रेन के सामने कूद गया. यह नजारा देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
नौकरी छोड़ने के बाद था परेशान
मृतक की जेब से मिले सामान के आधार पर उसकी शिनाख्त सरधना के समसपुर सुरानी निवासी संजीव पुत्र आसाराम के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही संजीव के परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि संजीव पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. कुछ समय पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद से वह मानसिक परेशानी में चल रहा था. वहीं, घटना को लेकर इंस्पेक्टर दौराला ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.