लखनऊ: जिले के शहर से गांव तक हवा के साथ कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को शिथिल कर दिया है. उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड का कहर बरप रहा है. आसमान साफ होने के बावजूद रामपुर और मेरठ में इन बर्फीली हवाओं ने पूरे माहौल हो बदल दिया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.
रामपुर: जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात पूरा शहर बर्फ की चादर में ढक गया है. कोहरे ने पूरे शहर और हाईवे को अपनी चपेट में ले लिया है. इसकी वजह से लोग धूप सेंकने को तरसने लगे हैं.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, जिसके कारण ट्रक अंदाजे से चला रहे हैं. वहीं इस मौसम में ड्राइविंग के चैलेंज के बारे में पूछने पर ट्रक ड्राइवर ने कहा ये एक जंग है और जंग से लड़ना हमारा काम है.
सिराज, ड्राइवर
चौराहा होने के बावजूद भी, वहां न यात्री हैं न कोई खरीदार आता है. सामने से आ रही गाड़ियां भी कोहरे के कारण नहीं दिख रही हैं. आधी रात गुजरने के बाद भी दुकानदारी कुछ नहीं हो पा रही है.
वकार, दुकानदार
इसे भी पढ़ें- दलहन फसलों के लिए नुकसान, गेहूं के लिए फायदे की बारिश
मेरठ: जिले के शहर से लेकर गांव तक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. घने कोहरे के साथ बढ़ी ठंड ने आम लोगों का जीवन बेहाल कर दिया. वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. लोग पार्किंग लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर हैं.
शीतलहर से घरों में दुबकने को मजबूर लोग
इस धुंध से हादसे का खतरा बना हुआ है. बदलते मौसम की वजह से घना कोहरा छाया हुआ है, वहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. शीतलहर से आम जनजीवन की दिनचर्या में भी असर देखने को मिल रहा है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोहरे-ठंड में भी डटी हैं प्रदर्शनकारी महिलाएं