मेरठ: ज्ञानव्यापी मामले को मुद्दा बनाकर सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है. ज्ञानव्यापी परिसर में शिवलिंग मिलने को लेकर अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट से हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है. इन पोस्ट पर जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर की तो पुलिस भी अलर्ट हो गई और पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र का है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. वायरल पोस्ट में आपत्तिजनक कमेंट को लेकर कार्यकर्ताओं में गुस्सा था.
आरोप है कि एक विशेष समुदाय से जुड़े लोगों ने इन पोस्ट को वायरल किया है. पुलिस ने साइबर टीम को अलर्ट कर दिया है. यह टीम सोशल मीडिया पर ऐसे आपत्तिजनक वायरल पोस्ट खंगाल रही है और निगरानी कर रही है. साइबर टीम आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की पहचान कराने में जुटी है.
बता दें कि अब तक मेरठ के थाना मवाना में 2 मामले सामने आ चुके हैं. एक मामले में पुलिस ने नकसाब हैदर नाम के शख्स की गिरफ्तारी कर ली है. जबकि, दूसरे मामले में आरोपी की तलाश चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप