ETV Bharat / state

बच्चों का विवाद खूनी संघर्ष में बदला, एक की मौत, 3 गिरफ्तार - एक की मौत

मेरठ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खूनी संघर्ष में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना किठौर थाना क्षेत्र की है.

खूनी संघर्ष में बदला एक की मौत
खूनी संघर्ष में बदला एक की मौत
author img

By

Published : May 18, 2021, 1:16 AM IST

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र में रविवार को बच्चों के झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खूनी संघर्ष में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इलाके को छावनी में तब्दील कर कर दिया गया है.

कैसे शुरू हुआ विवाद

दरअसल, बच्चों के मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा खूनी रंजिश में बदल गया. आरोप है किठौर थाना के बांद्रा गांव में प्रधान के समर्थकों ने पूर्व प्रधान के एक रिश्तेदार के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ और प्रधान पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई. गांव में लीलू नाम के युवक की हत्या के बाद कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें: सचमुच 'सरदार', 100 साल की दादी ने कोरोना को हराया

मौके पर पहुंची पुलिस

हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मौके से तीन लोगों को गिरफ्तारी भी कर लिया गया. हालांकि, अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र में रविवार को बच्चों के झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खूनी संघर्ष में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इलाके को छावनी में तब्दील कर कर दिया गया है.

कैसे शुरू हुआ विवाद

दरअसल, बच्चों के मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा खूनी रंजिश में बदल गया. आरोप है किठौर थाना के बांद्रा गांव में प्रधान के समर्थकों ने पूर्व प्रधान के एक रिश्तेदार के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ और प्रधान पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई. गांव में लीलू नाम के युवक की हत्या के बाद कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें: सचमुच 'सरदार', 100 साल की दादी ने कोरोना को हराया

मौके पर पहुंची पुलिस

हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मौके से तीन लोगों को गिरफ्तारी भी कर लिया गया. हालांकि, अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.