ETV Bharat / state

कोरोना महामारीः मेरठ में बढ़ रही नये स्ट्रेन मरीजों की संख्या, 9 पहुंचा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोविड-19 के नये स्ट्रेन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे प्रशासन ही नहीं, लोगों में भी चिंता बढ़ती जा रही है. नये स्ट्रेन के मरीजों की संख्या अब 9 हो गई है.

बढ़ रही नये स्ट्रेन मरीजों की संख्या
बढ़ रही नये स्ट्रेन मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 9:55 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना के नये स्ट्रेन के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली से आई टेस्ट रिपोर्ट में 4 मरीजों में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. ये चारों महिलाएं हैं. इससे मेरठ में नये स्ट्रेन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं महानगर के बलवंत एनक्लेव की रहने वाली हैं. यहां पहले ही ब्रिटेन से लौटे परिवार में नये स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. इसमें एक बच्ची भी है. वहीं, बताया जा रहा है ये चारों महिलाएं ब्रिटेन से लौटकर आए परिवार के संपर्क में आई थीं. मरीजों की संख्या में हुए इजाफे के बाद जहां जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बलवंत एन्कलेव को सीलकर पॉजिटिव मरीजों को स्पेशल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

UK से लौटे परिवार के संपर्क में आने से संक्रमित
आपको बता दें कि मेरठ के संत विहार कॉलोनी में 14 दिसंबर को एक परिवार लंदन से लौटा था. सबसे पहले UK से लौटी 2 साल की बच्ची में नये कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बच्ची के माता पिता और दो रिश्तेदारों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने UK से लौटे परिवार के संपर्क में आए लोगों को चयनित कर सभी के सैंपल लेकर दिल्ली की लैब भेजे थे. शुक्रवार की शाम दिल्ली लैब से आई टेस्ट रिपोर्ट में 4 नई महिलाओं में नए कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में बलवंत एनक्लेव को सील कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि लंदन से लौटे दंपत्ति के साथ पूरे परिवार व उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली की सीएसआइआर लैब में भेजे थे. यहां दो साल की बच्ची में स्ट्रेन-2 की पुष्टि हुई थी. जबकि उसके माता-पिता का वायरल लोड कम होने से जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो पाई, जिसके चलते उनका सैंपल दोबारा लिया गया था. रिपोर्ट आई तो लंदन से लौटे दंपत्ति समेत 4 लोगों में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि हो गई. शुक्रवार की शाम को दिल्ली लैब से टेस्ट रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई.

मेरठ में मिले सबसे ज्यादा मरीज
4 महिलाओं में कोरोना स्ट्रेन-2 का संक्रमण पाया गया है. जिले में ब्रिटेन के नये स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मेरठ में सबसे ज्यादा 9 मरीज नये कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है.

बैरिकेटिंग लगाकर इलाका सील
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि लंदन से आने के बाद दोनों परिवार कई बार आपस में मिले हैं. इसके चलते स्ट्रेन-2 एक दूसरे में फैल गया है. कोरोना के नये स्ट्रेन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दोनों मोहल्लों में बैरिकेटिंग कर सील कर दिया है. सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. फिलहाल स्ट्रेन-2 से पॉजिटिव आए मरीजों को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

मेरठ: जिले में कोरोना के नये स्ट्रेन के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली से आई टेस्ट रिपोर्ट में 4 मरीजों में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. ये चारों महिलाएं हैं. इससे मेरठ में नये स्ट्रेन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं महानगर के बलवंत एनक्लेव की रहने वाली हैं. यहां पहले ही ब्रिटेन से लौटे परिवार में नये स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. इसमें एक बच्ची भी है. वहीं, बताया जा रहा है ये चारों महिलाएं ब्रिटेन से लौटकर आए परिवार के संपर्क में आई थीं. मरीजों की संख्या में हुए इजाफे के बाद जहां जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बलवंत एन्कलेव को सीलकर पॉजिटिव मरीजों को स्पेशल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

UK से लौटे परिवार के संपर्क में आने से संक्रमित
आपको बता दें कि मेरठ के संत विहार कॉलोनी में 14 दिसंबर को एक परिवार लंदन से लौटा था. सबसे पहले UK से लौटी 2 साल की बच्ची में नये कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बच्ची के माता पिता और दो रिश्तेदारों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने UK से लौटे परिवार के संपर्क में आए लोगों को चयनित कर सभी के सैंपल लेकर दिल्ली की लैब भेजे थे. शुक्रवार की शाम दिल्ली लैब से आई टेस्ट रिपोर्ट में 4 नई महिलाओं में नए कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में बलवंत एनक्लेव को सील कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि लंदन से लौटे दंपत्ति के साथ पूरे परिवार व उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली की सीएसआइआर लैब में भेजे थे. यहां दो साल की बच्ची में स्ट्रेन-2 की पुष्टि हुई थी. जबकि उसके माता-पिता का वायरल लोड कम होने से जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो पाई, जिसके चलते उनका सैंपल दोबारा लिया गया था. रिपोर्ट आई तो लंदन से लौटे दंपत्ति समेत 4 लोगों में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि हो गई. शुक्रवार की शाम को दिल्ली लैब से टेस्ट रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई.

मेरठ में मिले सबसे ज्यादा मरीज
4 महिलाओं में कोरोना स्ट्रेन-2 का संक्रमण पाया गया है. जिले में ब्रिटेन के नये स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मेरठ में सबसे ज्यादा 9 मरीज नये कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है.

बैरिकेटिंग लगाकर इलाका सील
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि लंदन से आने के बाद दोनों परिवार कई बार आपस में मिले हैं. इसके चलते स्ट्रेन-2 एक दूसरे में फैल गया है. कोरोना के नये स्ट्रेन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दोनों मोहल्लों में बैरिकेटिंग कर सील कर दिया है. सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. फिलहाल स्ट्रेन-2 से पॉजिटिव आए मरीजों को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.