मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर भाजपाई जहां सेवा सप्ताह मना रहे हैं, तो वहीं विपक्ष आज बेरोजगारी दिवस मनाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. मेरठ में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे के पास इकट्ठा होकर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पानी में पकौड़े तल कर बेरोजगारी के खिलाफ जमकर आवाज उठाई और नारेबाजी की. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तबसे बेरोजगारी की दर बढ़ रही है. युवाओं को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है.