मेरठ : जिले के किठौर थाना क्षेत्र के एक मजदूर ने मजदूरी के पैसे न मिलने पर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को दिल्ली ले जाया गया जहां अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोपी कोल्ड स्टोर मालिक और मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
मजदूरी नहीं मिलने से आहत होकर लगाई थी आग
जानकारी के मुताबिक थाना किठौर थाना इलाके के गांव हसनपुर कलां निवासी सोनू उर्फ शिव कुमार पुत्र राजेंद्र भटीपुरा के स्वाति कोल्ड स्टोरेज पर काम करता था. कोल्ड स्टोर मालिक पर उसकी मजदूरी के पैसे बकाये थे. पैसों की मांग को लेकर वह कई बार कोल्ड स्टोरेज संचालक से मिल चुका था, लेकिन स्टोर मालिक ने उसके पैसे नहीं लौटाए. हर बार अगली तारीख देकर टाल देता था. दो नवंबर की शाम को सोनू कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचकर पहले तो अपने पैसो की मांग की, लेकिन पैसे नहीं मिलने से आहत होकर उसने खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में उसको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की शाम सोनू ने दम तोड़ दिया. सोनू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि परिजनों ने सोनू को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सोमवार की शाम को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सोनू के चाचा रमेश चंद की तहरीर के आधार पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक सत्यवीर चौधरी, मैनेजर संजय शर्मा व कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.