मेरठ: जिले में पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए, पुलिस लाइन में सैनिटाइज टनल लगाया गया है. इसका उद्घाटन साेमवार को एसएसपी ने किया. अब पुलिस कर्मी सैनिटाइज होकर ही पुलिस लाइन में प्रवेश करेंगे. सैनिटाइज टनल केबिन के अंदर दो रास्ते बनाए गए हैं. एक जाने का और दूसरा आने का. दोनों रास्तों से अगर पुलिस कर्मी बाइक से भी गुजरेंगे, तो वह पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएंगे.
वहीं एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि अगर कोई पुलिसकर्मी या बड़ा अधिकारी कार से आता है, तो वह कार पुलिस लाइन गेट पर रोक कर लाइन में पैदल प्रवेश करेगा, जिससे वह पूरी तरह सैनिटाइज हो सके. गौरतलब है कि इससे पहले जिला कलेक्ट्रेट में भी सैनिटाइज टनल लगाया जा चुका है.