ETV Bharat / state

हत्या मामले में 34 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, एडीजी से मिला परिवार - जांच में जुटी बागपत पुलिस

यूपी बागपत में जनवरी माह में हुई डेयरी संचालक के पुत्र की हत्या के मामले में परिवार मंगलवार को एडीजी से मिलने पहुंचा. उन्होंने एक हफ्ते के अंदर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है. हत्यारोपियों का 34 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है.

एडीजी से मिला परिवार
एडीजी से मिला परिवार
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:39 PM IST

मेरठः बागपत के रमाला थाना क्षेत्र में जनवरी महीने में हुई डेयरी संचालक के पुत्र की हत्या का खुलासा 34 दिन बाद भी नहीं हो सका है. एसपी और आईजी की चौखट से निराश हो चुके परिजन मंगलवार को एडीजी से मिलने पहुंचे. एडीजी ने एक हफ्ते के भीतर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है.

गोली मारकर की थी हत्या
दरअसल, बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव के रहने वाले भारत तोमर की 27 जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय भारत अपनी निर्माणाधीन डेरी में सो रहा था. मृतक के परिवार वालों ने रमाला थाने में अज्ञात कातिलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मंगलवार को मृतक की बहन अपने पति नीरज के साथ एडीजी राजीव सब्बरवाल से मिलने पहुंची. नीरज ने बताया कि घटना को हुए 34 दिन का समय बीत चुका है. लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

खुलेआम घूम रहे आरोपी
इतना ही नहीं बागपत के एसपी ने केस की जांच में लगी एसओजी टीम को भी किसी और काम में उलझा दिया है. जिसके चलते भारत के कातिल अब तक खुले घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह इस मामले में बागपत के एसपी से लेकर आईजी तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हर जगह सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला. पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को एडीजी राजीव सब्बरवाल से मिलकर घटना के जल्द खुलासे की मांग की. नीरज ने बताया कि एडीजी ने घटना के खुलासे के लिए एक हफ्ते का समय दिया है.

मेरठः बागपत के रमाला थाना क्षेत्र में जनवरी महीने में हुई डेयरी संचालक के पुत्र की हत्या का खुलासा 34 दिन बाद भी नहीं हो सका है. एसपी और आईजी की चौखट से निराश हो चुके परिजन मंगलवार को एडीजी से मिलने पहुंचे. एडीजी ने एक हफ्ते के भीतर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है.

गोली मारकर की थी हत्या
दरअसल, बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव के रहने वाले भारत तोमर की 27 जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय भारत अपनी निर्माणाधीन डेरी में सो रहा था. मृतक के परिवार वालों ने रमाला थाने में अज्ञात कातिलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मंगलवार को मृतक की बहन अपने पति नीरज के साथ एडीजी राजीव सब्बरवाल से मिलने पहुंची. नीरज ने बताया कि घटना को हुए 34 दिन का समय बीत चुका है. लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

खुलेआम घूम रहे आरोपी
इतना ही नहीं बागपत के एसपी ने केस की जांच में लगी एसओजी टीम को भी किसी और काम में उलझा दिया है. जिसके चलते भारत के कातिल अब तक खुले घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह इस मामले में बागपत के एसपी से लेकर आईजी तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हर जगह सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला. पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को एडीजी राजीव सब्बरवाल से मिलकर घटना के जल्द खुलासे की मांग की. नीरज ने बताया कि एडीजी ने घटना के खुलासे के लिए एक हफ्ते का समय दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.