ETV Bharat / state

अपने आप को मंत्री का भतीजा बताने वाला खनन माफिया गिरफ्तार - Jal Shakti Minister nephew arrested in Meerut

मेरठ में अवैध खनन रोकने गई पुलिस से इशांत उर्फ इशू नामक युवक ने अभद्रता की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

etv bharat
भतीजे इशांत उर्फ इशू
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 6:39 PM IST

जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ: जनपद पुलिस ने इशांत उर्फ इशू नामक एक शख्स को सोमवार को गिरफ्तार किया है. जिसपर सरकारी काम में बाधा डालना, पुलिस से अभद्रता, हाथापाई और गाली-गलौज करने का आरोप है. इसके अलावा आरोप है कि इशू अपने आप को उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा बताते हुए सत्ता की हनक दिखाकर इलाके में अवैध खनन कर रहा है. वहीं, अब इस मामले में राज्यमंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया शख्स एक खनन माफिया है, उससे उनका कोई संबंध नहीं है.

दरअसल, पुलिस को मवाना क्षेत्र के सठला गांव में लगातार अवैध खनन (Illegal mining in Sathala village) होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मवाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा वहां जेसीबी से मिट्टी उठाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन का काम चल रहा था. इसके बाद पुलिस मौके से ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर थाने ले आई. आरोप है कि मामले की जानकारी लगते ही खनन माफिया इशू पुलिस थाने पहुंच गया. आरोपी ने अपने आप को जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा बताते पुलिस के साथ अभद्रता, गाली गलौज करने के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने लगा. जबकि कई अधिकारियों से हाथापाई भी की.

एसएसपी रोहित सजवाण ने कहा कि थाने में घुसकर बदसलूकी का आरोप इशू नाम के युवक पर लगा है. आरोपी ने खुद को मंत्री दिनेश खटीक के चचेरे भाई का बेटा बताया है. अक्सर मंत्री का नाम लेकर वह लोगों को धमकाता है. साथ ही अवैध खनन का कार्य करता है. फिलहाल पुलिस ने इशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. साथ ही अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर और जेसीबी की पहचान की जा रही है.

वहीं, अब इस मामले में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया शख्स एक खनन माफिया है, उससे उनका कोई संबंध नहीं है. मंत्री ने मेरठ जिले की मवाना थाना की पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मवाना थाने की पुलिस खनन कराती है. खनन माफियाओं संग मिली हुई है.

यह भी पढें- सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई सहित कई पर लगा गैंगस्टर एक्ट

जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ: जनपद पुलिस ने इशांत उर्फ इशू नामक एक शख्स को सोमवार को गिरफ्तार किया है. जिसपर सरकारी काम में बाधा डालना, पुलिस से अभद्रता, हाथापाई और गाली-गलौज करने का आरोप है. इसके अलावा आरोप है कि इशू अपने आप को उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा बताते हुए सत्ता की हनक दिखाकर इलाके में अवैध खनन कर रहा है. वहीं, अब इस मामले में राज्यमंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया शख्स एक खनन माफिया है, उससे उनका कोई संबंध नहीं है.

दरअसल, पुलिस को मवाना क्षेत्र के सठला गांव में लगातार अवैध खनन (Illegal mining in Sathala village) होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मवाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा वहां जेसीबी से मिट्टी उठाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन का काम चल रहा था. इसके बाद पुलिस मौके से ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर थाने ले आई. आरोप है कि मामले की जानकारी लगते ही खनन माफिया इशू पुलिस थाने पहुंच गया. आरोपी ने अपने आप को जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा बताते पुलिस के साथ अभद्रता, गाली गलौज करने के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने लगा. जबकि कई अधिकारियों से हाथापाई भी की.

एसएसपी रोहित सजवाण ने कहा कि थाने में घुसकर बदसलूकी का आरोप इशू नाम के युवक पर लगा है. आरोपी ने खुद को मंत्री दिनेश खटीक के चचेरे भाई का बेटा बताया है. अक्सर मंत्री का नाम लेकर वह लोगों को धमकाता है. साथ ही अवैध खनन का कार्य करता है. फिलहाल पुलिस ने इशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. साथ ही अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर और जेसीबी की पहचान की जा रही है.

वहीं, अब इस मामले में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया शख्स एक खनन माफिया है, उससे उनका कोई संबंध नहीं है. मंत्री ने मेरठ जिले की मवाना थाना की पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मवाना थाने की पुलिस खनन कराती है. खनन माफियाओं संग मिली हुई है.

यह भी पढें- सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई सहित कई पर लगा गैंगस्टर एक्ट

Last Updated : Dec 26, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.