ETV Bharat / state

शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने पर राकांपा महासचिव केके शर्मा ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग - शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी केके शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 3:37 PM IST

मेरठ में ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत करते एनसीपी के यूपी प्रभारी केके शर्मा

मेरठ: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बारे में उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई में शिकायत भी दर्ज कराई है. धमकी पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी केके शर्मा ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत महाराष्ट्र सरकार से तत्काल शरद पवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने पर केके शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र के अंदर हिंसा का कोई स्थान नहीं है. निश्चित तौर पर ये बेहद गंभीर मामला है. इस संदर्भ में हम यह चाहेंगे कि खुद पीएम और गृहमंत्री इस पर संज्ञान लें. वे ये भी मांग करते हैं कि महाराष्ट्र की सरकार वहां के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री इसका संज्ञान लें. उनको जो अभी तक सुरक्षा दी गई है उसे बढ़ाया जाए.

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पुलिस से कहा था कि "मुझे पवार साहब के लिए वाट्सएप पर एक संदेश मिला. उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है. इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं, इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति है, इसे बंद करना चाहिए." वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस मामले को लेकर सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री और राज्य के गृह मंत्री पर निशाना साधा है. सांसद सुले ने मीडिया से मुंबई में बातचीत में कहा था कि अगर कुछ होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. हमें न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने खुफिया तंत्र की विफलता की आलोचना की है.

शरद पवार को पहले भी मिल चुकी है धमकीः इससे पहले दिसंबर में शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. तब इस मामले में बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया था कि वह शरद पवार से काफी नाखुश था, पुणे में उसकी पत्नी एक एनसीपी कार्यकर्ता के साथ भाग गई थी, जिसके बाद शरद पवार ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया था, जिससे वह काफी नाराज था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और धमकी के तहत मामला दर्ज किया था. तब पुलिस ने कॉल डेटा की मदद से आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में राजा भैया के पिता की एंट्री, मुख्य पैरोकार बनने का किया ऐलान

मेरठ में ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत करते एनसीपी के यूपी प्रभारी केके शर्मा

मेरठ: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बारे में उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई में शिकायत भी दर्ज कराई है. धमकी पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी केके शर्मा ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत महाराष्ट्र सरकार से तत्काल शरद पवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने पर केके शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र के अंदर हिंसा का कोई स्थान नहीं है. निश्चित तौर पर ये बेहद गंभीर मामला है. इस संदर्भ में हम यह चाहेंगे कि खुद पीएम और गृहमंत्री इस पर संज्ञान लें. वे ये भी मांग करते हैं कि महाराष्ट्र की सरकार वहां के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री इसका संज्ञान लें. उनको जो अभी तक सुरक्षा दी गई है उसे बढ़ाया जाए.

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पुलिस से कहा था कि "मुझे पवार साहब के लिए वाट्सएप पर एक संदेश मिला. उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है. इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं, इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति है, इसे बंद करना चाहिए." वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस मामले को लेकर सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री और राज्य के गृह मंत्री पर निशाना साधा है. सांसद सुले ने मीडिया से मुंबई में बातचीत में कहा था कि अगर कुछ होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. हमें न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने खुफिया तंत्र की विफलता की आलोचना की है.

शरद पवार को पहले भी मिल चुकी है धमकीः इससे पहले दिसंबर में शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. तब इस मामले में बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया था कि वह शरद पवार से काफी नाखुश था, पुणे में उसकी पत्नी एक एनसीपी कार्यकर्ता के साथ भाग गई थी, जिसके बाद शरद पवार ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया था, जिससे वह काफी नाराज था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और धमकी के तहत मामला दर्ज किया था. तब पुलिस ने कॉल डेटा की मदद से आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में राजा भैया के पिता की एंट्री, मुख्य पैरोकार बनने का किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.