मेरठः भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावत ने कहा कि प्रत्येक जिले में कार्यकर्ताओं व किसानों में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला है. सरकार से किसानों के हितों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी. अंबावत ने कहा कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश और देश में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष कर रही है.
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश व केंद्र सरकार को उखाड़ने के लिए आगे आएं. गौतमबुद्धनगर से हरिद्वार जाते समय कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को टोल प्लाजा पहुंचने पर ऋषिपाल अंबावत का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ दो अक्टूबर को दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल से विधानसभा लखनऊ तक पदयात्रा की जाएगी. उन्होंने कहा सरकार किसान को भुलाकर सत्ता के नशे में चूर है. अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं. विद्युत विभाग कनेक्शन काटकर किसानों को आत्महत्या करने के लिए विवश कर रहे हैं.
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावत के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा का भी स्वागत किया गया. इस दौरान स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भाकियू के प्रदेश सचिव मोनू पंवार, जिला अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.