मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने सट्टा कारोबारी के घर छापा (raid on speculator house in meerut) मारकर राष्ट्रीय पक्षी मोर बरामद किया और उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया. वहीं मौके से पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी सट्टा किंग नईम उर्फ नम्मो के घर एक मोर के बंद होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा और मोर को बरामद किया. पुलिस ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि स्ट्टेबाज आरोपी पक्षियों की तस्करी करते थे. फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि सट्टा किंग के नाम से नम्मो की पहचान है. नम्मो के खिलाफ कई मुकदमे भी पंजीकृत हैं.
डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि ये जांच का विषय है कि आखिर राष्ट्रीय पक्षी वहां कैसे पहुंचा? राष्ट्रीय पक्षी को घर में रखना अवैध है. इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मोर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: इस सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जा रही उर्दू की शिक्षा, प्रार्थना सभा में की दुआ, देखें वायरल वीडियो