मेरठ: जिले के थाना मेडिकल क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने आई बिना नंबर प्लेट की नगर निगम गाड़ी का लोगों ने विरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि आवारा पशुओं को उठाने आयी गाड़ी नगर निगम की ही है. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
गाड़ियों पर नहीं थी नंबर प्लेट: मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 6 में आज दोपहर लगभग 1:00 बजे नगर निगम लिखी कुछ गाड़ियां आवारा पशुओं को पकड़ने पहुंची थी. गाड़ियों पर नगर निगम लिखा था. लेकिन, गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं थी. जैसे ही गाड़ियों ने आवारा पशुओं को पकड़ना शुरू किया तो लोगों ने हंगामा कर दिया.
इसे भी पढ़े-गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप
कर्मचारियों के पास आई कार्ड नहीं: हंगामे के बाद लोगों ने नगर निगम के कर्मचारियों से उनका आई कार्ड मांगा. लेकिन किसी भी कर्मचारी ने अपना आई कार्ड नहीं दिखाया. कर्मचारियों ने गाड़ियों पर महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन होने की वजह से नंबर नहीं डालने की बात कही. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की तो पता लगा कि यह गाड़ियां नगर निगम से ही आई हैं और आवारा पशुओं को पकड़ रही है.
पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और गाड़ियों और कर्मचारियों को वहां से रवाना किया. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने नगर निगम की गाड़ी में नंम्बर प्लेट ना होने पर शक के आधार पर गाड़ी चालक और उसके साथियों को रोक लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के बाद पता चला कि आवारा पशुओं को उठाकर ले जा रही यह गाड़ी नगर निगम की ही है.