मेरठ: मवाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला पति से इतना तंग हो गई कि उसे तलाक देकर हिंदू धर्म अपना लिया. वहीं महिला का आरोप है कि उसके परिजन इस फैसले का विरोध जता रहे हैं. महिला हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और पुलिस से परिजनों के खिलाफ शिकायत की.
- हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ महिला थाने पहुंची.
- महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिजनों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की.
- महिला ने परिजनों पर जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का भी आरोप लगाया.
- हापुड़ की रहने वाली पीड़िता की शादी मवाना में हुई थी.
- अपने पति के अत्याचार से परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को तलाक दिया था.
- पति को तलाक देने के बाद पीड़िता ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया.
- धर्मपरिवर्तन कर वो अफसाना से ज्योति बन गई है.
- अफसाना से ज्योति बनी महिला को लेकर हिंदूवादी संगठन थाने पहुंच गए.
- जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला बालिग है ऐसे में कानूनी रूप से महिला का निर्णय लेने का संवैधानिक अधिकार है.