ETV Bharat / state

Murder in Meerut : गला दबाकर महिला की हत्या, शव बाेरे में लेकर घूमता रहा आराेपी, घटना की जांच में जुटी पुलिस - गली में फेंका शव

मेरठ में महिला की हत्या के बाद आराेपी शव काे ठिकाने लगाने के लिए काफी देर तक भटकता रहा. वह बाेरे में शव लेकर कई गलियाें से गुजरा. सीसीटीवी फुटेज में उसकी तस्वीरें भी कैद हाे चुकी हैं.

मेरठ में महिला की हत्या के बाद जांच करती पुलिस.
मेरठ में महिला की हत्या के बाद जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 3:49 PM IST

मेरठ में महिला की हत्या के बाद जांच करती पुलिस.

मेरठ : जिले के खरखौदा इलाके के जमुना नगर में रविवार की सुबह बाेरे में एक महिला का शव मिला. महिला की गला दबाकर हत्या करने की आशंका है. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड काे भी बुला लिया गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए ताे उसमें एक युवक बाेरा लेकर टहलता हुआ नजर आया. बाेरे में उसने महिला की लाश रख रखी थी. हत्या क्याें और किसने की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं पाे पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह लाेगाें ने सूचना दी कि खरखौदा इलाके के जमुना नगर में बाेरे में एक महिला की लाश पड़ी हुई है. लाेगाें ने बताया कि सुबह काेई यह बाेरा फेंक गया. उन्हाेंने बाेरे काे खाेलकर देखा ताे उसमें लाश पड़ी हुई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड काे भी बुला लिया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. प्राथमिक जांच में गला दबाकर महिला की हत्या करने की बात सामने आई.

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस की जांच आगे बढ़ी ताे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाने लगे. इसमें 35 से 40 साल का एक युवक बाेरे में शव लेकर जाता हुआ नजर आया. युवक बाेरे में शव लेकर कंधे पर रखकर जाता नजर आया. कातिल ने शव को कई बार सड़क पर फेंकने की कोशिश की. लाेगाें की आवाजाही के कारण वह लाश काे ठिकाने नहीं लगा पा रहा था. बाद में उसने लाश काे एक गली में फेंक दिया. गली से गुजर रहे लाेगाें ने लावारिस हालत में पड़ा बाेरा देखा ताे ठिठक गए. मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. लाेगाें ने बाेरे काे खाेलकर देखा ताे उसमें एक महिला की लाश पड़ी हुई थी.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कातिल की तलाश में जुट गई है. महिला के शव की शिनाख्त के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इलाके में मैनुअल पुलिसिंग के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे काेई सुराग मिल सके.

यह भी पढ़ें : मेरठ पुलिस लाइन के सरकारी आवास में दारोगा ने खुद काे गोली से उड़ाया

मेरठ में महिला की हत्या के बाद जांच करती पुलिस.

मेरठ : जिले के खरखौदा इलाके के जमुना नगर में रविवार की सुबह बाेरे में एक महिला का शव मिला. महिला की गला दबाकर हत्या करने की आशंका है. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड काे भी बुला लिया गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए ताे उसमें एक युवक बाेरा लेकर टहलता हुआ नजर आया. बाेरे में उसने महिला की लाश रख रखी थी. हत्या क्याें और किसने की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं पाे पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह लाेगाें ने सूचना दी कि खरखौदा इलाके के जमुना नगर में बाेरे में एक महिला की लाश पड़ी हुई है. लाेगाें ने बताया कि सुबह काेई यह बाेरा फेंक गया. उन्हाेंने बाेरे काे खाेलकर देखा ताे उसमें लाश पड़ी हुई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड काे भी बुला लिया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. प्राथमिक जांच में गला दबाकर महिला की हत्या करने की बात सामने आई.

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस की जांच आगे बढ़ी ताे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाने लगे. इसमें 35 से 40 साल का एक युवक बाेरे में शव लेकर जाता हुआ नजर आया. युवक बाेरे में शव लेकर कंधे पर रखकर जाता नजर आया. कातिल ने शव को कई बार सड़क पर फेंकने की कोशिश की. लाेगाें की आवाजाही के कारण वह लाश काे ठिकाने नहीं लगा पा रहा था. बाद में उसने लाश काे एक गली में फेंक दिया. गली से गुजर रहे लाेगाें ने लावारिस हालत में पड़ा बाेरा देखा ताे ठिठक गए. मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. लाेगाें ने बाेरे काे खाेलकर देखा ताे उसमें एक महिला की लाश पड़ी हुई थी.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कातिल की तलाश में जुट गई है. महिला के शव की शिनाख्त के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इलाके में मैनुअल पुलिसिंग के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे काेई सुराग मिल सके.

यह भी पढ़ें : मेरठ पुलिस लाइन के सरकारी आवास में दारोगा ने खुद काे गोली से उड़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.