ETV Bharat / state

मेरठ में डबल मर्डर, गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या - एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ में डबल मर्डर
मेरठ में डबल मर्डर
author img

By

Published : May 16, 2023, 11:04 AM IST

Updated : May 16, 2023, 1:41 PM IST

10:52 May 16

मेरठ के नौचन्दी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठः जिले के नौचन्दी थाना क्षेत्र में मंगलवार को डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. यहां एक दंपति को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया. पति-पत्नी क्षेत्र के शास्त्री नगर डी ब्लॉक के सेक्टर 6 में रहते थे. वारदात की सूचना पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच शुरू की. मौके पर फोरेंसिक टीम भी गयी थी. बताया जा रहा है कि पति गाजियाबाद में एक सरिया फैक्ट्री में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार को एक दंपति प्रमोद (52) और उसकी पत्नी ममता (46) की हत्या की सूचना मिली. प्रमोद अपने माता-पिता और पत्नी संग दो मंजिला मकान में रहते थे. घर के निचले हिस्से में उनके माता-पिता, जबकि दूसरी मंजिल पर प्रमोद और ममता खुद रहते थे. सोमवार को दोनों खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. सुबह गुरुग्राम से उनके पोते ने पड़ोसियों को फोन किया कि उसके मां और पिताजी का फोन नहीं उठ रहा. आप उनसे बात करा दीजिए. इसके बाद जब पड़ोसी प्रमोद के घर पहुंचे और उसके माता-पिता के साथ प्रमोद के कमरे में पहुंचे तो देखा कि प्रमोद और ममता के खून से लथपथ शव बेड पर पड़े हुए थे.

एसएसपी के अनुसार, पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. दंपति की गला रेत कर हत्या की गई थी. घर में लूटपाट जैसी कोई वारदात नहीं हुई है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस हर पहलुओं की पड़ताल कर रही है. जल्द ही पुलिस इस डबल मर्डर का खुलासा किया जाएगा. फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चोरी के शक में नाबालिग का गला दबाकर की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया

10:52 May 16

मेरठ के नौचन्दी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठः जिले के नौचन्दी थाना क्षेत्र में मंगलवार को डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. यहां एक दंपति को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया. पति-पत्नी क्षेत्र के शास्त्री नगर डी ब्लॉक के सेक्टर 6 में रहते थे. वारदात की सूचना पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच शुरू की. मौके पर फोरेंसिक टीम भी गयी थी. बताया जा रहा है कि पति गाजियाबाद में एक सरिया फैक्ट्री में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार को एक दंपति प्रमोद (52) और उसकी पत्नी ममता (46) की हत्या की सूचना मिली. प्रमोद अपने माता-पिता और पत्नी संग दो मंजिला मकान में रहते थे. घर के निचले हिस्से में उनके माता-पिता, जबकि दूसरी मंजिल पर प्रमोद और ममता खुद रहते थे. सोमवार को दोनों खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. सुबह गुरुग्राम से उनके पोते ने पड़ोसियों को फोन किया कि उसके मां और पिताजी का फोन नहीं उठ रहा. आप उनसे बात करा दीजिए. इसके बाद जब पड़ोसी प्रमोद के घर पहुंचे और उसके माता-पिता के साथ प्रमोद के कमरे में पहुंचे तो देखा कि प्रमोद और ममता के खून से लथपथ शव बेड पर पड़े हुए थे.

एसएसपी के अनुसार, पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. दंपति की गला रेत कर हत्या की गई थी. घर में लूटपाट जैसी कोई वारदात नहीं हुई है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस हर पहलुओं की पड़ताल कर रही है. जल्द ही पुलिस इस डबल मर्डर का खुलासा किया जाएगा. फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चोरी के शक में नाबालिग का गला दबाकर की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया

Last Updated : May 16, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.