मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक बाइक सवार स्टंटबाज का शौक एक मासूम पर कहर बनकर टूटा. स्टंटबाजी के चक्कर में बाइक सवार ने मासूम को कुचल डाला. हादसे में मासूम का पैर टूट गया. हद तब हो गई जब आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिला अपने बेटे को ठेले में लादकर थाने के चक्कर लगाती नजर आई. लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी.
स्टंटबाज ने तोड़ दिया बच्चे का पैर
थाना लिसाड़ीगेट इलाके में एक सप्ताह पहले एक युवक बाइक से स्टंट कर रहा था. स्टंटबाजी के शौक में युवक ने 7 साल के मासूम का पैर तोड़ दिया. बेटे का पैर टूटने से परेशान मां पहले तो इलाज के लिए दर-दर भटकती रही, लेकिन इलाज नहीं मिला. जैसे तैसे बेटे का इलाज हुआ तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते बेबश मां घायल बेटे को ठेले पर लेकर थाने के चक्कर काटने को मजबूर है. पिछले कई दिनों ने लाचार मां घायल बेटे के साथ भीषण गर्मी में इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है. बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होना तो दूर पीड़ित मां की कोई सुनवाई भी नहीं हुई है.
वीडियो हुआ वायरल तो जागी पुलिस
ठेले में बेटे को ढो रही मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान में लिया. आनन-फानन में एसपी सिटी ने न सिर्फ पीड़ित मां की सुनवाई करने के निर्देश दिए बल्कि उसकी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए.
सीओ सिटी पहुंचे पीड़ित के घर
मामला प्रकाश में आने के बाद सीओ सिटी अरविंद चौरसिया एफआईआर की कॉपी लेकर खुद पीड़िता के घर पंहुचे. जहां उन्होंने स्टंटबाज शादाब के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया. आरोपी शादाब अपने परिवार के साथ घर से फरार है. जिसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढे़ं- खबर का असर: बीच सड़क स्टंटबाजी करने वाला रईसजादा गिरफ्तार, कार सीज