मेरठः उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा की गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत को नए सीएम का पदभार मिला. शाम को शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह उत्तराखंड के नए सीएम बन गए. वहीं सीएम की ससुराल में खुशियों का माहौल है.
दरअसल तीरथ सिंह रावत की ससुराल मेरठ जिले में है. दामाद के मुख्यमंत्री बनने के बाद सास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपने दामाद को बधाई दी. साथ ही मिठाइयां भी बांटी. फिलहाल ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाई जा रही है.
सीएम की पत्नी रह चुकी हैं मिस मेरठ
तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी मिस मेरठ रह चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में धन सिंह रावत, सत्यपाल महाराज, अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरील निशंक मुख्यमंत्रियों के नामों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन पार्टी की बैठक में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया.
उत्तराखंड बनने से पहले यूपी में कई पदों पर कर चुके हैं कार्य
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत 1983 से 1988 तक आरएसएस के प्रचारक रहे. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तराखंड के केंद्रीय मंत्री भी रहे. उन्होंने एबीवीपी से राष्ट्रीय मंत्री का पद भी संभाला. कॉलेज के दिनों में तीरथ सिंह हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष थे. जबकि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड बनने से पहले छात्रसंघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश उपाध्यक्ष थे.