मेरठः जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी दैवीय शक्ति बढ़ाने के लिए अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने अपने 11 वर्ष के बेटे और 6 वर्ष की बेटी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं मासूम बच्चों की हत्या के बाद किसी को पता न लगे इसके लिए बच्चों के शव गंगनहर में डाल दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत छह लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला इतनी शातिर निकली कि जब पति घर पर काम से लौटता उससे पहले ही उसे बच्चों के घर में न होने की बात बताकर टेंशन में डाल दिया. हद तो तब हो गई जब न सिर्फ महिला अपने पति के साथ बच्चों की तलाश में एक गली से दूसरी गली में भटकती रही.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के खैर नगर इलाके का है, जहां बुधवार शाम से 2 बच्चे गायब होने की सूचना शाहिद बेग और उसकी पत्नी निशा ने पुलिस को दी. दोनों ने पुलिस से बताया कि उनके बच्चे मेराब(11) और बेटी कोनेन(6) है, जो घर के बाहर खेल रहे थे और घर नहीं लौटे. इस सूचना के बाद पुलिस की टेंशन बढ़ गई और पुलिस भी तभी से पड़ताल में जुटी थी. बता दें कि मेराब सेंट जोंस स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था व कोनेन सेंट जॉन्स गर्ल्स स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है. शाहिद बेग लालकुर्ती पैठ में जूते की दुकान पर नौकरी करते हैं.
पुलिस ने दस से अधिक लोगों से की थी पूछताछ
दो बच्चों के अचानक गायब होने की खबर से पुलिस में भी हड़कंप मच गया. पुलिस ने जहां एक तरफ आसपास के सीसीटीवी खंगाले वहीं सर्विलांस का भी सहारा लिया. पुलिस ने बच्चों के ट्यूशन शिक्षक समेत 10 से अधिक लोगों से पूछताछ की.
सर्विलांस से हुआ राज उजागर
पुलिस ने इस मामले में देर रात को सर्विलांस की मदद से जो कॉल डिटेल प्राप्त की, उसके आधार पर निशा (बच्चों की मां) उससे पूछताछ की. इसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला के प्रेमी निवर्तमान पार्षद सऊद फैजी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की.
देर रात को पुलिस से उगले थे राज
दोनों ने कबूल किया कि बच्चों को कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कबूल किया है कि दोनों बच्चों को गंगनहर में फेंक आए हैं. दरअसल, पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि निवर्तमान पार्षद की दोनों बच्चों की मां निशा के साथ काफी नजदीकी थी. दोनों करीब 4 साल से एक दूसरे के संपर्क में हैं.
बच्चों की मां निशा टोने-टोटके में करती थी विश्वास
इस बारे में पुलिस ने खुलासा किया कि महिला तंत्र-मंत्र, टोने-टोटके में ज्यादा विश्वास रखती है. उसने पूछताछ में बताया कि उसने पड़ोस के ही कई लोगों से कहा था कि उसमें दैवीय शक्ति है. दैवीय शक्तियों को बढ़ाने के लिए बच्चों की हत्या करा दी.
बच्चों की मां ने 5 लोगों के साथ मिलकर कराई बच्चों की हत्या
पूरे घटनाक्रम में महिला निशा, मुसर्रत, कौसर, सऊद, साद और आरिफ सहित 6 आरोपी थे. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, निशा ने आसपास की महिलाओं को कॉन्फिडेंस में लिया था और 22 मार्च से तीन दिन पहले निशा ने पड़ोस की महिलाओं से कहा थी कि 'मैं अपने बच्चों की हत्या करूंगी, अगर आप साथ नहीं दोगे तो पूरे मोहल्ले में मौत ही मौत होंगी'.
पहले लगाए इंजेक्शन फिर गला दबाकर ली बच्चों की जान
पूछताछ में हत्या की आरोपी बच्चों की मां निशा ने बताया कि उसके प्रेमी निवर्तमान पार्षद सऊद एलर्जी का इंजेक्शन लाया और मोहल्ले की ही एक महिला कौसर ने वह इंजेक्शन मेराब को लगाया, जबकि दूसरा इंजेक्शन मासूम बच्ची कोनेन को लगाया. इसके बाद सऊद, मुसर्रत और कौसर ने पहले घर के अंदर ही बच्ची की गला दबाकर हत्या की. वहीं, दूसरी तरफ निशा ने अपने बेटे मेराब को पड़ोसी मुसर्रत के घर भेजा. वहां पहले से ही मौजूद सऊद और दो महिलाओं ने उसको भी मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बॉक्स में दोनों की अलग-अलग लाश रखकर कार के माध्यम से सरधना इलाके में गंगनहर में फेंक दिया.
इस पूरे मामले में महिला को लगता था कि उसकी दैवीय शक्ति बद्व जाएंगी. वहीं उसका प्रेमी सऊद का स्वार्थ यह था कि उसके बच्चों के मौत के बाद वह अपने पति को छोड़ देगी और वह उसके साथ रहेगा. एसपी सिटी ने बताया कि सभी की सीडीआर निकालकर यह पूरी गुत्थी सुलझ गई और सभी पकड़े गए. हालांकि मासूम मेराब की डेडबॉडी मिल चुकी है, लेकिन कोनेन कि डेड बॉडी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.
पढ़ेंः तंत्र मंत्र के चक्कर में सुपारी देकर कराई गई थी रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या