ETV Bharat / state

मेरठ: माइक्रो एटीएम से 3 अरब 19 करोड़ से अधिक का किया गया भुगतान - बैंक मित्र

यूपी के मेरठ में माइक्रो एटीएम से 41 दिन में घर-घर जाकर 3 अरब 19 करोड़ की पेमेंट की गई. वहीं ग्रामीणों ने इस सुविधा का पूरा लाभ उठाया. साथ ही यह सुविधा मेरठ जोन के सभी जनपदों में जारी है.

मेरठ में माइक्रो एटीएम से की गई  पेमेंट
मेरठ में माइक्रो एटीएम से की गई पेमेंट
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:09 PM IST

मेरठ: लॉकडाउन के दौरान लोग बैंक नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की है. सरकार के निर्देश पर घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की मदद से उनके एकाउंट से पैसे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिले में पिछले 41 दिनों में बैंक मित्र और डाककर्मियों के माध्यम से 3 अरब 19 करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान किया गया.

3 अरब 19 करोड़ से अधिक रुपये की पेमेंट की गई
लॉकडाउन के कारण जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए मेरठ मंडल के सभी जनपदों में बैंक मित्र और डाककर्मियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम के माध्यम से ग्रामीणों को धनराशि उपलब्ध कराई गई. 2 अप्रैल से 13 मई तक 3 अरब 19 करोड़ से अधिक रुपये की पेमेंट की गई. ग्रामीणों ने इस सुविधा का पूरा लाभ उठाया. फिलहाल यह सुविधा मेरठ जोन के सभी जनपदों में जारी है.

1659 बैंक मित्र और 776 डाककर्मी कर रहे कार्य
अपर आयुक्त उदयी राम ने बताया कि माइक्रो एटीएम से घर पर ग्रामीणों को पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं. इस कार्य में डाक विभाग के 776 कर्मचारी लगे हैं. इसके अलावा 1659 बैंक कर्मी इस सुविधा का लाभ ग्रामीणों को पहुंचा रहे हैं. मेरठ मंडल में डाक विभाग की तरफ से अभी तक 82 हजार 848 लाभार्थियों को 11 करोड़ 27 लाख 47 हजार 397 की पेमेंट की गई, जबकि बैंक मित्रों ने 15 लाख 50 हजार 903 लाभार्थियों को 3 अरब 8 करोड़, 43 लाख 73 हजार 646 रुपये की पेमेंट उनके घर पर जाकर की.

मेरठ: लॉकडाउन के दौरान लोग बैंक नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की है. सरकार के निर्देश पर घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की मदद से उनके एकाउंट से पैसे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिले में पिछले 41 दिनों में बैंक मित्र और डाककर्मियों के माध्यम से 3 अरब 19 करोड़ से अधिक रुपये का भुगतान किया गया.

3 अरब 19 करोड़ से अधिक रुपये की पेमेंट की गई
लॉकडाउन के कारण जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए मेरठ मंडल के सभी जनपदों में बैंक मित्र और डाककर्मियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम के माध्यम से ग्रामीणों को धनराशि उपलब्ध कराई गई. 2 अप्रैल से 13 मई तक 3 अरब 19 करोड़ से अधिक रुपये की पेमेंट की गई. ग्रामीणों ने इस सुविधा का पूरा लाभ उठाया. फिलहाल यह सुविधा मेरठ जोन के सभी जनपदों में जारी है.

1659 बैंक मित्र और 776 डाककर्मी कर रहे कार्य
अपर आयुक्त उदयी राम ने बताया कि माइक्रो एटीएम से घर पर ग्रामीणों को पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं. इस कार्य में डाक विभाग के 776 कर्मचारी लगे हैं. इसके अलावा 1659 बैंक कर्मी इस सुविधा का लाभ ग्रामीणों को पहुंचा रहे हैं. मेरठ मंडल में डाक विभाग की तरफ से अभी तक 82 हजार 848 लाभार्थियों को 11 करोड़ 27 लाख 47 हजार 397 की पेमेंट की गई, जबकि बैंक मित्रों ने 15 लाख 50 हजार 903 लाभार्थियों को 3 अरब 8 करोड़, 43 लाख 73 हजार 646 रुपये की पेमेंट उनके घर पर जाकर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.