लखनऊ : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने केंद्रीय बजट को आम जनता का बजट बताया है. इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी. उन्होंने बजट को मध्यम वर्ग एवं नौकरी पेशा लोगों के लिए राहत देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में करोड़ों भारतीयों के सपनों को साकार करने की पहल की गई है. बजट में हर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए व्यवस्था की गई है. बजट में विकास और विरासत को एक साथ लेकर चलने का संकल्प है. बजट में देश के सर्वश्रेष्ठ 50 पर्यटन स्थलों के विकास की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को बधाई दी है.
जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विश्व के महत्वपूर्ण पर्यटन आकर्षणों में से एक है. बीते वर्ष लगभग 65 करोड़ पर्यटको ने यहां का रुख किया था. अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, आगरा, चित्रकूट, कुशीनगर सहित अनेक स्थल देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. प्रदेश सरकार प्राथमिकत के आधार पर इन पर्यटन स्थलों और पर्यटक सुविधाओं का विकास कर रही है. इसमें केंद्र सरकार का सहयोग सराहनीय है.
पर्यटन मंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन-2 योजना के तहत नैमिषारण्य, प्रयागराज और महोबा का चयन किया गया है. नैमिषारण्य और प्रयागराज के विकास के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. महोबा के लिए शीघ्र स्वीकृति मिलने की संभावना है. वर्ष 2025-2026 के केंद्रीय बजट में सर्वश्रेष्ठ 50 पर्यटन स्थलों के विकास की घोषणा की गई है. इसमें भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों के विकास पर विशेष जोर है. इसलिए हमें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन को विशेष लाभ होगा. विश्व भर के बौद्ध धर्मावलंवियों के लिए उत्तर प्रदेश पावन तीर्थस्थल है. उत्तर प्रदेश पर्यटन इन स्थलों का प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रहा है. इसके अलावा अयोध्या, काशी, मथुरा, आगरा सहित अन्य स्थल सर्वश्रेष्ठ गंतव्य स्थलों में से एक है.
यह भी पढ़ें : बजट 2025; एक्सपर्ट बोले- युवा, शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित बजट - BUDGET 2025