मेरठ: घटना जिले के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के अकबरपुर गढ़ी की है. यहां एक शिक्षक ने गुरू शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया. गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र सचिन गुर्जर पर 4 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. बच्ची ने जैसे ही अपने घर में इस घटना की जानकारी दी तो गांव में कोहराम मच गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यहां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षामित्र सचिन ने पास ही में रहने वाली मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर स्कूल में बुलाया. आरोपों के बाद इसके बाद उसने स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बता दें कि पीड़िता प्राथमिक विद्यालय में ही पढ़ती है. मामले की जानकारी होने के बाद गांव वालों ने स्कूल का घेराव किया और आरोपी शिक्षामित्र को पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई की. मारपीट के बाद ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक विद्यालय में ही बंद कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं उसकी सेवा समाप्त किए जाने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.