मेरठ: खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन को सुचितापूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने मेरठ और सहारनपुर मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंभीरतापूर्वक चुनाव को कराएं. उन्होंने कहा कि हर चुनाव का अपना महत्व होता है. आदर्श आचार संहिता लागू होग गई है, उसका अनुपालन भी कराएं. कमिश्नर ने बताया कि मतदान बैलेट पेपर से होगा. एमएलसी के लिए मतदान 1 दिसंबर और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
निर्वाचन के लिए 9 जनपदों में मतदान केंद्र
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने बताया कि खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों में मिलाकर स्नातक के लिए 113 मतदान केन्द्र और 372 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं. शिक्षक के लिए 111 मतदान केन्द्र और 116 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हर मतदेय स्थल पर अधिकतम एक हजार वोट ही होंगे. इस चुनाव के लिए मेरठ और सहारनपुर दोनों मंडलों को मिलाकर वर्तमान में स्नातक के लिए 2 लाख 97 हजार 16 वोटर हैं, जबकि शिक्षक के लिए 30 हजार 12 वोटर हैं.
मतदान से पहले माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने बताया कि निर्वाचन बैलेट पेपर के माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर की मतदान से पहले और बाद की तैनाती पहले से ही तय कर लें. मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, बैलेट बाॅक्स आदि की सुरक्षा की व्यवस्था समय से पूरी करा ली जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना आदि विषयों पर माईक्रोसाफ्ट मीट पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें सभी प्रतिभाग करें.
डीएम ने की समीक्षा
आयुक्त की बैठक से पहले उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारियों के संबंध में डीएम के बालाजी ने बैठक की. इस दौरान डीएम के बालाजी ने अधिकारियों से कहा कि वह सभी इलेक्शन मोड में आ जाएं और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराएं. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं होना सुनिश्चित करें. मतदान केन्द्रों पर बिजली की व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय और रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए.