मेरठः दक्षिण के विधायक सोमेंद्र तोमर इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अमेरिका जा रहे हैं. जिसके चलते गुरूवार को तोमर के घर पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमेंद्र तोमर को बधाई दी है.
चार लोग भारत से जा रहे अमेरिका
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से मात्र सोमेंद्र तोमर को ही अमेरिका जाने का मौका मिला है. उनके साथ हिमाचल प्रदेश से विधायक सुरेंद्र सॉरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव श्री निवास एवं दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार संतोष ठाकुर को प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया गया है. तोमर ने कहा कि मेरठ की जनता के आशीर्वाद से मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिका जाने का मौका मिला है. यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है.
अमेरिका में हो रहे विकास का लेंगे प्रशिक्षण
इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम के तहत वह अमेरिका के कई शहरों का दौरा करेंगे, इस दौरान वह स्थानीय राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी मुलाकात एवं बैठक करेंगे. मेरठ की विशेषताओं और यहां के उद्योग को लेकर खास चर्चा भी की जा सकती है. इसके अलावा अमेरिका में हो रहे विकास की सोमेंद्र तोमर प्रशिक्षण लेंगे और अमेरिका में रह रहे, विभिन्न जातियों में अनेकता में एकता की बात को देखेंगे.
लोग दे रहें बधाई
सोमेंद्र तोमर लगभग एक माह तक अमेरिका में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिसके चलते आज सोमेंद्र तोमर के घर पर भी बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा. जिसके बाद सोमेंद्र तोमर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. आपको बता दें कि तोमर युवा विधायक पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.