मेरठ: जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्याल पर सपा छात्र संघ के नेता आदेश प्रधान के नेतृत्व में काफी छात्र पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्र नेता का कहना है कि उनकी पार्टी के सरधना विधायक अतुल प्रधान को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है.
गढ़ रोड स्थित न्यूट्रीमा हॉस्पिटल में दीपावली से पहले एक मामला सामने आया था. हॉस्पिटल के प्रबंधक संदीप गर्ग ने सपा विधायक अतुल प्रधान पर हॉस्पिटल में घुसकर बिल कम कराने और हॉस्पिटल के स्टाफ पर दबाव बनाने का आरोप लगया था. इस मामले में सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 39 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद सरधना विधायक अतुल प्रधान ने आम आदमी पार्टी और किसान नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर जिलाधकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुकदमा वापस लेने की मांग की थी.
उसी प्रकरण में आज डीएम कार्यालय पर सपा छात्र संघ के नेता आदेश प्रधान ने छात्रों के साथ प्रदर्शन किया. आदेश प्रधान ने कहा कि अगर सपा विधायक अतुल प्रधान और 39 कार्यकर्ताओं के मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो छात्र एक बड़ा आंदोलन करेंगे. छात्र इसके लिए आत्मदाह करने के लिए भी तैयार हैं. वहीं, किसान नेता तालिब रिजवी ने कहा कि सरकार की मंशा सपा कार्यकर्ताओं के लिए ठीक नहीं है. विधायक अतुल प्रधान को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाने का काम किया जा रहा है. डीएम को इसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है. यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो छात्रों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़े-मेरठ में बिजली विभाग पर जमकर बरसे विधायक अतुल प्रधान, कहा- दिवाली के गिफ्ट बटोर रहे अधिकारी