ETV Bharat / state

मेरठ में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 7 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - Looted near Lala Mohammadpur village

मेरठ में इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के मैनेजर से सात लाख की लूट की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
मैनेजर से लाखों की लूट
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:55 PM IST

मेरठ: जनपद में लुटेरों के हौसले बुलंद है. थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर से 7 लाख लूट लिए. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है.

पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मैनेजर बाइक से बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी पीछे से 3 बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आए और मैनेजर की बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर मैनेजर से नोटों का भरा बैग लूट लिया. इसके बाद मैनेजर ने लूट की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ खुद एसएसपी रोहित सिंह घटना स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- KGMU : डॉक्टरों ने 10 घंटे में चार ऑपरेशन कर दुष्कर्म पीड़िता मासूम को दिया नया जीवन

एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना को लेकर और भी कई तरह के साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी की जा सके.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जनपद में लुटेरों के हौसले बुलंद है. थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर से 7 लाख लूट लिए. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है.

पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मैनेजर बाइक से बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी पीछे से 3 बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आए और मैनेजर की बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर मैनेजर से नोटों का भरा बैग लूट लिया. इसके बाद मैनेजर ने लूट की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ खुद एसएसपी रोहित सिंह घटना स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- KGMU : डॉक्टरों ने 10 घंटे में चार ऑपरेशन कर दुष्कर्म पीड़िता मासूम को दिया नया जीवन

एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना को लेकर और भी कई तरह के साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी की जा सके.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.